शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 37,875 नए कोरोना केस सामने आए. वहीं इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई, जबकि 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केरल में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया 7 सितंबर तक देशभर में 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 78.47 लाख टीके लगाए गए. वहीं, अब तक 53.49 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,606 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 15 हजार 074 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 09 हजार 748 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,703 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में आईजीएमसी में बढ़े न्यूरो सर्जरी के मामले, 1 साल में करीब एक हजार सफल ऑपरेशन
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 32,70,704 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 30,55,218 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 412 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,972 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: हिमाचल में बढ़ा दुर्लभ हिम तेंदुए का कुनबा, स्नो लैपर्ड का मूल्यांकन करने वाला बना देश का पहला राज्य
ये भी पढ़ें: गेयटी थियेटर की एक-एक ईंट को मुंबई ले जाना चाहते थे मशहूर अभिनेता शशि कपूर, ये थी वजह