शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 41,965 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 3,28,10,845 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,78,181 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 460 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,020 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,78,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में कुल 7,541 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,31,84,293 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,06,785 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत है, जो पिछले 68 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,19,93,644 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 251 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 104 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,587 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 13 हजार 799 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 08 हजार 409 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,784 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 32,07,523 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,93,292 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 432 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 10,477 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं
ये भी पढ़ें: प्रदेश की जनता को पीडीएस के तहत मिल रहा फोर्टिफाइड राशन : CM जयराम