शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 45,083 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,26,95,030 पर पहुंच गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार पांचवें दिन वृद्धि दर्ज की गई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 460 और मरीजों के संक्रमण के कारण जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,37,830 हो गई. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,558 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.13 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.53 प्रतिशत दर्ज की गई.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 186 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,576 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 13 हजार 245 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 07 हजार 899 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,750 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: हाई जंप में हिमाचल के निषाद ने जीता रजत पदक, CM ने की 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 31,84,255 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,70,960 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 28 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 4,545 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: इस मंदिर में कृष्णा के साथ विराजमान हैं मीरा, आज भी सुनाई देती है घुंघरुओं की आवाज!
ये भी पढ़ें: इस जन्माष्टमी बन रहा दुर्लभ संयोग, ब्रह्म मुहूर्त में इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा