शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 36,401 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,22,258 हो गई. पिछले 24 घंटों में 530 लोगों की मौत हो गई हैं. जिसके बाद COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 4,33,049 हो गया है.
देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,64,129 है जो पिछले 149 दिनों में सबसे कम है. वहीं, 39,157 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर भी लौटे हैं. इसके अलावा, देशभर में 24 घंटे में 56,36,336 लोगों को कोविड वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. जिसके बाद वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब तक 56,64,88,433 हो गया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 297 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 366 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,543 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 11 हजार 277 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 05 हजार 047 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,663 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम की फाइलों में मिलता है 1870 से जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड, पूर्वजों का प्रमाण लेने आते हैं विदेशी
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 30,80,645 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 28,69,328 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 40 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 15,619 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: कोरोना पर काबू पाने के लिए CM जयराम का बड़ा फैसला! सभी उपायुक्तों को दिए ये निर्देश