ETV Bharat / city

Covid Update: देश 24 घंटे में 43 हजार से अधिक मामले आए सामने, हिमाचल में एक्टिव केस फिर 1 हजार के पार - Ministry of Health

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. देश में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43,509 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रिकवरी दर 97.38% हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामले 4,03,840 हैं. हिमाचल में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में एक बार फिर से एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 10:26 PM IST

शिमला: देश में एक बार फिर से पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 40,000 से ऊपर दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43,509 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 38,465 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, वर्तमान में देश में सक्रिय मामले 4,03,840 हैं और रिकवरी दर 97.38% है. बता दें कि बुधवार को कोरोना के 43,654 नए केस सामने आए थे और 640 मौतें हुई थीं. बुधवार को पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है. 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को हिमाचल में 229 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 728 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 99 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1000 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,098 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,07,989 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,01,778 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 473 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,545 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh.
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

प्रदेश में गुरुवार ( 29 जुलाई ) को 18 प्लस के 17,024 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,30,332 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 1,717 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,712 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh.
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 522 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 2,968 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,11,514 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,08,742 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,74,506 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 5,02,296 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा भूस्खलन और फ्लैश फ्लड, 2019 में शिमला व सोलन में 34 की मौत

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन, कठिन नौकरी के लिए लड़कियां भी तैयार

शिमला: देश में एक बार फिर से पिछले दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 40,000 से ऊपर दर्ज किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43,509 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 38,465 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, वर्तमान में देश में सक्रिय मामले 4,03,840 हैं और रिकवरी दर 97.38% है. बता दें कि बुधवार को कोरोना के 43,654 नए केस सामने आए थे और 640 मौतें हुई थीं. बुधवार को पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 28 जुलाई तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है. 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को हिमाचल में 229 नए मामले सामने आए हैं जबकि 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,504 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 5 हजार 728 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 1 हजार 99 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1000 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,098 एक्टिव केस हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,07,989 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,01,778 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 473 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग में है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 12,545 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

हिमाचल में 5000 बेड उपलब्ध हैं. इसमें 2,628 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 277 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh.
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं.

प्रदेश में गुरुवार ( 29 जुलाई ) को 18 प्लस के 17,024 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि अब तक प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,30,332 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं, आज 45 से 60 वर्ष के 1,717 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,712 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

corona vaccination in himachal pradesh.
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 522 लोगों को वैक्सीन की पहली डेज दी गई, जबकि 2,968 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक 45 से 60 वर्ष के 11,11,514 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 6,08,742 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,74,506 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 5,02,296 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को गहरे जख्म दे रहा भूस्खलन और फ्लैश फ्लड, 2019 में शिमला व सोलन में 34 की मौत

ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड के 386 पदों के लिए करीब एक लाख आवेदन, कठिन नौकरी के लिए लड़कियां भी तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.