शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 20,799 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण के कारण 180 मौतें हुई हैं. देश में कोविड संक्रमण के 2,64,458 सक्रिय मामले हैं, जो कि 200 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं, अब तक 4,48,997 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 34 हजार 702 मामले आ चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 26,718 मरीज ठीक होने के साथ, रिकवरी रेट 97.89% है. देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या अब 3,31,21,247 हो गई है. देश में अब तक 57,42,52,400 कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं. वहीं, तीन अक्टूबर को 9,91,676 नमूनों की जांच हुई है. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 90.79 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.
ये भी पढ़ें: BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 191नए मामले सामने आए हैं, जबकि 250 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,669 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 19 हजार 591 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 14 हजार 496 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,409 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में पहले पायदान पर हिमाचल, इस स्कीम से अपनी लाडली के भविष्य को ऐसे करें सुरक्षित
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार , 04 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 34,92,141 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,71,484 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 66 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 7,417 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,81,752 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 8,83,820 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,51,295 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,58,801 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: सालों से लोगों की डाक को घर में ही रख लेती थी महिला डाकिया, कई कॉल लेटर्स, कई जरूरी दस्तावेज बरामद