शिमला: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, भारत में 201 दिनों के बाद 20,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं.. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 18,795 नए मामले दर्ज किए गए. 179 मौतें हुई और सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,92,206 है. पिछले 24 घंटे में 26,030 लोगों ने कोरोना से जंग जीत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में केवल पांच राज्य, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में वर्तमान में हर दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं. तीन राज्यों, बिहार, राजस्थान और झारखंड, और केंद्र शासित प्रदेशों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, और चंडीगढ़ में भी सक्रिय मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है.
ये भी पढ़ें: 21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 214 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,656 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 18 हजार 693 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 13 हजार 338 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,683 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का सपना हिमाचल के पांवटा साहिब में हो रहा है साकार, जीरो बजट प्राकृतिक खेती से किसान कमा रहे लाखों
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (मंगलवार , 28 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 34,51,884 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,32,961 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 230 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 10,016 लोगों के सैंपल लिए गए.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,70,478 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 7,78,156 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,48,772 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,24,067 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग