ETV Bharat / city

देश में 24 घंटों में 252 लोगों की मौत, हिमाचल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 200 पार - third wave of corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 26,115 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 252 संक्रमितों की माैत हाे गई है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वहीं, एक दिन में कोरोना के 263 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:10 PM IST

शिमला: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 26,115 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं 252 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है. 34,469 लोग कोरोना से जीतकर ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल कुल मामलों की संख्या 3,35,04,534 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 3,09,575 हो गए हैं और कुल 3,27,49,574 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 4,45,385 हो गई है. कुल 81,85,13,827 लोगों का टीकाकरण हो गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 सितंबर 2021 तक 55,50,35,717 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से कल 14,13,951 नमूनों का परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के गृह राज्य में स्पोर्ट्स पॉलिसी और स्पोर्ट्स बिल का 'खेल', वीरभद्र सरकार में हुई थी HPCA पर नकेल कसने की तैयारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना के नए मामले 200 से अधिक आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 17 हजार 403 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार 033 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,715 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (मंगलवार , 21 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 33,88,243 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,70,774 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 66 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 11,002 लोगों के सैंपल लिए गए. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,47,523 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 5,30,845 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,43,838 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15,82,281 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी जिलों के डीसी को बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश, सीएम केंद्रीय टीम को सौंपेंगे रिपोर्ट

शिमला: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 26,115 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं 252 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी है. 34,469 लोग कोरोना से जीतकर ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल कुल मामलों की संख्या 3,35,04,534 हो गई है. कुल सक्रिय मामले 3,09,575 हो गए हैं और कुल 3,27,49,574 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 4,45,385 हो गई है. कुल 81,85,13,827 लोगों का टीकाकरण हो गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 सितंबर 2021 तक 55,50,35,717 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से कल 14,13,951 नमूनों का परीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के गृह राज्य में स्पोर्ट्स पॉलिसी और स्पोर्ट्स बिल का 'खेल', वीरभद्र सरकार में हुई थी HPCA पर नकेल कसने की तैयारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 263 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 162 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. लगातार दूसरे दिन प्रदेश में कोरोना के नए मामले 200 से अधिक आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,639 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 17 हजार 403 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार 033 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,715 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर में लड़कियों की जन्म दर लड़कों से बेहतर, जानें कैसे हुआ ये बदलाव

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (मंगलवार , 21 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 33,88,243 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,70,774 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 66 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 11,002 लोगों के सैंपल लिए गए. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,47,523 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 5,30,845 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,43,838 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15,82,281 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सभी जिलों के डीसी को बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने के आदेश, सीएम केंद्रीय टीम को सौंपेंगे रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.