शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,919 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दम तोड़ने वालों की संख्या 470 है, जिसे मिलाकर अब मृतकों की संख्या 4,64,623 हो गई है. इसके साथ ही भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 11,242 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले हैं, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,85,132 हो गई है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. दैनिक सकारात्मकता दर (daily positivity rate) 0.97 प्रतिशत है. पिछले 45 दिनों से यह दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.94 प्रतिशत है, जो पिछले 55 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 141 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,809 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 26 हजार 213 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 21 हजार 243 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस घटकर 1,144 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: हॉली लॉज पहुंच कर भावुक हुए कांग्रेस नेता, बोले- वीरभद्र सिंह होते तो जश्न की मिलती दोगुनी खुशी
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (गुरुवार , 18 नवंबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 38,00,389 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 35,74,155 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 21 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 7,291 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 82,518 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,02,01,757 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,67,729 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 44,34,028 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल का एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को मिली 'मिनी सिनेमाघर' की सुविधा