शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 3,44,47,536 हो गई है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. कुल 11,926 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर लौट गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,49,785 हो गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,096 है, जो 523 दिनों (17 महीने) में सबसे कम है. सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.39 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 141 दिनों से नए मामलों में दैनिक वृद्धि 50,000 से नीचे दर्ज की जा रही है. इस बीच, इसी अवधि में 125 मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या 4,63,655 तक पहुंच गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,804 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 25 हजार 893 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 20 हजार 959 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस घटकर 1,113 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में नरभक्षी तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा वन विभाग, राजधानी में दो बच्चों की ले चुका है जान
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार , 15 नवंबर, शाम 7.30 बजे तक) कुल 37,75,018 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 35,49,087 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 38 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 8,248 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 7.30 बजे तक (एक दिन में) 87,751लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 98,47,695 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 99,35,693 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 41,84,833 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के सोलर एनर्जी के सपने को नई ऊंचाइयां दे रहा हिमाचल, अब ग्रीन सिटी होगी राजधानी शिमला