ETV Bharat / city

कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना की पहुंच से दूर हिमाचल के ये सात जिले, अबतक 1604 की हुई जांच - हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 पहुंच गई है. प्रदेश के सात जिलों में कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है. 20 अप्रैल से इन जिलों में लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जा सकती है.

COVID-19 TRACKER OF HIMACHAL PRADESH
कोविड ट्रैकर.
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:26 AM IST

शिमला: पूरे देश में कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. करीब 437 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. हिमाचल में कोरोना वायरस की वजह से एक मौत की घटना को छोड़ दें तो प्रदेश हॉटस्पॉट के कलस्टर दायरे में सीमित है. यहां पर कोरोना का सामुदायिक फैलाव नहीं हुआ है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 35 है और कुल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है. इसके अलावा अबतक 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है.

COVID-19 TRACKER OF HIMACHAL PRADESH
स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़े.

हिमाचल में इतने मामले

राज्य में अब तक 6268 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 4405 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा अब तक राज्य में 1,604 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,559 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना वायरस के जिला वार आंकड़ें

जिला वार आंकड़ों पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा 15 कोरोना पॉजिटिव ऊना जिले में मिले हैं. इनमें से तीन स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. सोलन में 10 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. कांगड़ा में छह केस सामने आए, इनमें तीन ठीक हुए और एक की मौत हो गई. चंबा में पांच केस सामने आए, इसमें से तीन ठीक हुए. इन जिलों के अलावा अबतक प्रदेश में कहीं भी कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है.

इन जिलों में सशर्त मिल सकती है छूट

सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा और कांगड़ा जिलों को छोड़ दें तो प्रदेश के सात जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया है. इस जिलों में लॉकडाउन और कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इन जिलों में संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. इसलिए 20 अप्रैल को सशर्त विकासात्मक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बुकिंग के नाम पर फ्रॉड करने वालों से सावधान, दिल्ली-हिमाचल बस सेवा पर अभी प्रतिबंध

शिमला: पूरे देश में कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. करीब 437 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. हिमाचल में कोरोना वायरस की वजह से एक मौत की घटना को छोड़ दें तो प्रदेश हॉटस्पॉट के कलस्टर दायरे में सीमित है. यहां पर कोरोना का सामुदायिक फैलाव नहीं हुआ है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को संख्या 35 है और कुल कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18 है. इसके अलावा अबतक 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 18 अस्पताल में हैं और इनमें चार का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है.

COVID-19 TRACKER OF HIMACHAL PRADESH
स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़े.

हिमाचल में इतने मामले

राज्य में अब तक 6268 लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए निगरानी में रखा गया था. इनमें से 4405 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है. इसके अलावा अब तक राज्य में 1,604 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,559 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना वायरस के जिला वार आंकड़ें

जिला वार आंकड़ों पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा 15 कोरोना पॉजिटिव ऊना जिले में मिले हैं. इनमें से तीन स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. सोलन में 10 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. कांगड़ा में छह केस सामने आए, इनमें तीन ठीक हुए और एक की मौत हो गई. चंबा में पांच केस सामने आए, इसमें से तीन ठीक हुए. इन जिलों के अलावा अबतक प्रदेश में कहीं भी कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया है.

इन जिलों में सशर्त मिल सकती है छूट

सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा और कांगड़ा जिलों को छोड़ दें तो प्रदेश के सात जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी केस सामने नहीं आया है. इस जिलों में लॉकडाउन और कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इन जिलों में संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. इसलिए 20 अप्रैल को सशर्त विकासात्मक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बुकिंग के नाम पर फ्रॉड करने वालों से सावधान, दिल्ली-हिमाचल बस सेवा पर अभी प्रतिबंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.