ETV Bharat / city

रामपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रशासन का फैसला, अब कारोबारियों के होंगे टेस्ट

रामपुर बाजार में एक साथ 39 मामले आने से प्रशासन ने व्यापारियों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है. शुरूआती दौर में रामपुर बाजार के व्यापारियों के टेस्ट होंगे. आने वाले दिनों में खनेरी, चूहाबाग, डकोलढ़ क्षेत्र के व्यापारियों की कोरोना जांच होगी.

Corona test of Shopkeepers
व्यापारियों के कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 1:49 PM IST

रामपुर: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. रामपुर बाजार में एक साथ 39 मामले सामने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब रामपुर प्रशासन ने व्यापारियों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

रामपुर बाजार में 39 लोग संक्रमित

लोगों और व्यापारियों से सहयोग न मिलने के कारण प्रशासन ने नगर परिषद रामपुर के सभी व्यापारियों की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है. रविवार को रामपुर में हुए कोरोना टेस्ट के दौरान 39 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने कोरोना मामले आने से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है.

रामपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

गौर रहे कि रामपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. प्रशासन ने रामपुर बाजार और नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारियों की एक सूची तैयार की है. नप क्षेत्र के लोगों और व्यापारी वर्ग से सहयोग न मिलने के कारण अब प्रशासन ने सभी की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है.

व्यापारियों की कोरोना जांच

शुरूआती दौर में जहां रामपुर बाजार के व्यापारियों के टेस्ट होंगे, वहीं आने वाले दिनों में खनेरी, चूहाबाग, डकोलढ़ क्षेत्र के व्यापारियों की कोरोना जांच होगी. रविवार को रामपुर के चौधरी अड्डा स्थित लोक निर्माण विभाग के पार्क में कोरोना जांच की गई. इस दौरान 115 लोगों के सैंपल लिए गए. जांच के दौरान 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जबकि 51 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं.

संक्रमितों में 7 का बाहरी इलाकों से संबंध

39 पॉजिटिव आए लोगों में 7 बाहरी क्षेत्र जबकि 32 लोग रामपुर के निवासी हैं. इनमें ज्यादातर लोग व्यापारी या फिर इनके पास काम करने वाले शामिल हैं. इतने व्यापारियों का एक साथ कोरोना पॉजिटिव आना खतरे की घंटी जैसा है. उपमंडल के लोगों को अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

लोग नहीं कर रहे सहयोग

तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी व्यापारियों की कोरोना जांच होगी. खनेरी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जिससे साफ पता चलता है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं और जानकारी भी छुपा रहे हैं. आने वाले दिनों में खनेरी, डकोलढ़ और चूहाबाग क्षेत्र के व्यापारियों की जांच होगी.

ये भी पढ़ें: माल रोड पर निकले डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

रामपुर: प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. रामपुर बाजार में एक साथ 39 मामले सामने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अब रामपुर प्रशासन ने व्यापारियों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है.

रामपुर बाजार में 39 लोग संक्रमित

लोगों और व्यापारियों से सहयोग न मिलने के कारण प्रशासन ने नगर परिषद रामपुर के सभी व्यापारियों की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है. रविवार को रामपुर में हुए कोरोना टेस्ट के दौरान 39 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. एक साथ इतने कोरोना मामले आने से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है.

रामपुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

गौर रहे कि रामपुर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. प्रशासन ने रामपुर बाजार और नगर परिषद क्षेत्र के व्यापारियों की एक सूची तैयार की है. नप क्षेत्र के लोगों और व्यापारी वर्ग से सहयोग न मिलने के कारण अब प्रशासन ने सभी की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया है.

व्यापारियों की कोरोना जांच

शुरूआती दौर में जहां रामपुर बाजार के व्यापारियों के टेस्ट होंगे, वहीं आने वाले दिनों में खनेरी, चूहाबाग, डकोलढ़ क्षेत्र के व्यापारियों की कोरोना जांच होगी. रविवार को रामपुर के चौधरी अड्डा स्थित लोक निर्माण विभाग के पार्क में कोरोना जांच की गई. इस दौरान 115 लोगों के सैंपल लिए गए. जांच के दौरान 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जबकि 51 सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं.

संक्रमितों में 7 का बाहरी इलाकों से संबंध

39 पॉजिटिव आए लोगों में 7 बाहरी क्षेत्र जबकि 32 लोग रामपुर के निवासी हैं. इनमें ज्यादातर लोग व्यापारी या फिर इनके पास काम करने वाले शामिल हैं. इतने व्यापारियों का एक साथ कोरोना पॉजिटिव आना खतरे की घंटी जैसा है. उपमंडल के लोगों को अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

लोग नहीं कर रहे सहयोग

तहसीलदार कुलताज सिंह ने बताया कि रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी व्यापारियों की कोरोना जांच होगी. खनेरी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई जिससे साफ पता चलता है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं और जानकारी भी छुपा रहे हैं. आने वाले दिनों में खनेरी, डकोलढ़ और चूहाबाग क्षेत्र के व्यापारियों की जांच होगी.

ये भी पढ़ें: माल रोड पर निकले डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

Last Updated : Nov 30, 2020, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.