शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई है. सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी होम क्वारंटीन किए गए. स्वास्थ्य विभाग ने सीएम जयराम ठाकुर, उनके परिवार और अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए हैं. मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर से 36 और सचिवालय से 27 के सैंपल लिए गए. इसके लिए विशेष टीम सचिवालय आई हुई थी. इन सभी सैम्पल की रिपोर्ट आज कुछ देर में आने की उम्मीद है.
जिन अधिकारियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं उनमें प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री जेसी शर्मा, सलाहकार आरएन बत्ता, ओएसडी टू सीएम महेंद्र धर्माणी, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, निजी अंगरक्षक व अन्य निजी स्टाफ के लोग शामिल हैं. पांच दिन बाद फिर से इनका टेस्ट होगा.
दरअसल मंडी जिला भाजपा प्रवक्ता के संक्रमित आने के बाद उसके संपर्क में आने से उप सचिव पॉजिटिव हुए हैं. भाजपा नेता शुक्रवार को शिमला सचिवालय पहुंचे थे. बुधवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मंडी से शिमला तक हड़कंप मच गया. भाजपा नेता सचिवालय में सीएम ब्रांच में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले हैं.
मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र सेल में भी गए और वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले. इसके अलावा सीएम के सरकारी आवास ओकओवर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल गए वो कई लोगों से मिले हैं. कुल मिलाकर मंडी से शिमला तक इनके संपर्क में आए 90 लोगों को अभी तक ट्रेस किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हुए क्वारंटाइन