शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों में 47 स्कूली बच्चों समेत 258 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, एक व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक कांगड़ा जिले में 23, ऊना में 8, हमीरपुर में 8 बिलासपुर में 5, मंडी में दो और कुल्लू में एक विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों पर नजर डालें तो, बिलासपुर जिले में 112, चंबा में 19, हमीरपुर में 294, कांगड़ा में 624, किन्नौर में 8, कुल्लू में 34, लाहौल स्पीति में शून्य, मंडी में 179, शिमला में 87, सिरमौर में शून्य, सोलन में दो, ऊना में 24 मामले हैं.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 8694 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए. जिसमें 8279 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 179 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3619237 लोगों की कोविड जांच की है. जिसमें से 3396489 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में 222569 लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसमें 217256 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3718 पहुंच चुकी है.
वहीं, वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो हिमाचल में अबतक 8908864 कोविड की डोज लगाई जा चुकी है. इनमें 57003282 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 3208482 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. शनिवार की बात करें तो प्रदेश में 30250 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, इनमें पहली 1846 लोगों को पहली डोज, 28404 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.