ETV Bharat / city

ऊना में कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो, एक्टिव केस में इस जिले को छोड़ा पीछे - District Health Officer Dr Nikhil Sharma

ऊना में पिछले दो दिनों की बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो पहुंच गया है. इससे जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले को राहत मिली है. वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो यहां केवल उसकी संख्या 14 है, जबकि किन्नौर में 29 केस है. वहीं, वैक्सीनेशन का काम भी बेहतर किया जा रहा है.

ऊना में कोरोना हुआ कम
ऊना में कोरोना हुआ कम
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 5:41 PM IST

ऊना: जिला ऊना में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट शून्य फीसदी हो गया है. यहां अब केवल 14 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्टिव केस की संख्या प्रदेश भर में सबसे कम जिले में रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में किन्नौर से भी कम एक्टिव केस यहां हो गए हैं. किन्नौर में 29 एक्टिव केस हैं. वैक्सीनेशन के मामले में भी जिला काफी आगे चल रहा है. 15 अगस्त के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को दूसरी डोज पर फोकस कर रहा है.

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 दिन में 450 से अधिक संक्रमित रोगी सामने आते रहे हैं. वहीं, अब संक्रमितों का आंकड़ा शून्य पर पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट शून्य रहा. 20 अगस्त शाम तक एक्टिव केसों का आंकड़ा 14 तक सिमट गया. सबसे बड़ी बात यह भी रही कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 4 लाख 13 हजार लोगों के नाम दर्ज हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 लाख 12 हजार के करीब नागरिकों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज पर ज्यादा फोकस कर रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां कोविड-19 के लिहाज से जिले के लिए काफी बेहतर है. एक तरफ जहां, पॉजिटिविटी रेट जीरो पर आ गया, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

ऊना: जिला ऊना में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट शून्य फीसदी हो गया है. यहां अब केवल 14 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्टिव केस की संख्या प्रदेश भर में सबसे कम जिले में रिकॉर्ड की गई है. वर्तमान में किन्नौर से भी कम एक्टिव केस यहां हो गए हैं. किन्नौर में 29 एक्टिव केस हैं. वैक्सीनेशन के मामले में भी जिला काफी आगे चल रहा है. 15 अगस्त के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को दूसरी डोज पर फोकस कर रहा है.

जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 दिन में 450 से अधिक संक्रमित रोगी सामने आते रहे हैं. वहीं, अब संक्रमितों का आंकड़ा शून्य पर पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जानकारी के मुताबिक 19 और 20 अगस्त को कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट शून्य रहा. 20 अगस्त शाम तक एक्टिव केसों का आंकड़ा 14 तक सिमट गया. सबसे बड़ी बात यह भी रही कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

मतदाता सूची में 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 4 लाख 13 हजार लोगों के नाम दर्ज हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 लाख 12 हजार के करीब नागरिकों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग दूसरी डोज पर ज्यादा फोकस कर रहा है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियां कोविड-19 के लिहाज से जिले के लिए काफी बेहतर है. एक तरफ जहां, पॉजिटिविटी रेट जीरो पर आ गया, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.