ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के समय में दिखा जेलों में बंद कैदियों का हुनर, सिलकर भेजे सैकड़ों मास्क - prisoners of Shimla made corona masks

प्रदेश के जेलों में अलग-अलग सजा काट रहे कैदी बंद हैं लेकिन समय-समय पर इनके हुनर से हर कोई वाकिफ होता है. अभी तक कैदियों के खाद्य उत्पाद व फर्नीचर ही बिक रहे थे.

Corona masks made by the prisoners of Shimla
कोरोना वायरस के समय में दिखा जेलों में बंद कैदियों का हुनर
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:56 PM IST

शिमलाः प्रदेश के जेलों में अलग-अलग सजा काट रहे कैदी बंद हैं लेकिन समय-समय पर इनके हुनर से हर कोई वाकिफ होता है. अभी तक कैदियों के खाद्य उत्पाद व फर्नीचर ही बिक रहे थे. लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस के भय से शहर में मास्क की कमी होने लगी तो कैदियों का हुनर सामने आया और दो दिन में ही सैकड़ों मास्क वो भी डबल लेयर सिलकर बाजार से सस्ते दाम पर विभिन्न विभागों को बेच रहे हैं ताकि लोगों को मास्क के लिए भटकना ना पड़े.

जेलों में बन्द कैदियों के सिले गए मास्क डीसी रेड क्रॉस को डीसी ऑफिस में आरटीओ आफिस भेजे गए हैं. जिससे कर्मचारियों व लोगों को बाजार से सस्ते दामों पर मास्क आसानी से मिल रहे हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कैथू जैन के अधीक्षक जगजीत चौधरी ने बताया कि कांडा व नाहन जेल से कैदियों के सिले गए मास्क डीसी ऑफिस व आरटीओ ऑफिस में भेजे गए हैं. अन्य उत्पादों की तरह ही कैदियों द्वारा सिले गए मास्क को भी लोगों ने पसन्द किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

शिमलाः प्रदेश के जेलों में अलग-अलग सजा काट रहे कैदी बंद हैं लेकिन समय-समय पर इनके हुनर से हर कोई वाकिफ होता है. अभी तक कैदियों के खाद्य उत्पाद व फर्नीचर ही बिक रहे थे. लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस के भय से शहर में मास्क की कमी होने लगी तो कैदियों का हुनर सामने आया और दो दिन में ही सैकड़ों मास्क वो भी डबल लेयर सिलकर बाजार से सस्ते दाम पर विभिन्न विभागों को बेच रहे हैं ताकि लोगों को मास्क के लिए भटकना ना पड़े.

जेलों में बन्द कैदियों के सिले गए मास्क डीसी रेड क्रॉस को डीसी ऑफिस में आरटीओ आफिस भेजे गए हैं. जिससे कर्मचारियों व लोगों को बाजार से सस्ते दामों पर मास्क आसानी से मिल रहे हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कैथू जैन के अधीक्षक जगजीत चौधरी ने बताया कि कांडा व नाहन जेल से कैदियों के सिले गए मास्क डीसी ऑफिस व आरटीओ ऑफिस में भेजे गए हैं. अन्य उत्पादों की तरह ही कैदियों द्वारा सिले गए मास्क को भी लोगों ने पसन्द किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना का खौफ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश में सभी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.