रामपुरः जिला में पिछले दो हफ्ते से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. जिसको लेकर बीएमओ रामपुर डॉक्टर आरके नेगी ने बताया कि कोरोना के मामले कम आना क्षेत्र में शुरू हो गए हैं, लेकिन ऐसे में फिलहाल एहतियात बरतना आवश्यक है.
कोरोना मामलों में कमी
उन्होंने बताया कि अभी चुनाव के चलते लोग चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त हैं, जिसके चलते लोग कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहें है, इसी कारण जिला में कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद इसकी स्थिति साफ हो सकती है कि क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या नहीं. उन्होंने बताया कि ऐसे में अभी लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर और 2 गज की दूरी का विशेष ध्यान रखें.
एहतियात बरतने की आवश्यकता
बता दें कि बीते कुछ दिनों से रामपुर में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पिछले कल कोरोना के 4 मामले सामने आए थे. बीएमओ ने कहा कि फिलहाल यह कहना सही नहीं है कि क्षेत्र में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन लोग पंचायती चुनाव के कारण कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन्हें डायबिटीज व शुगर इत्यादि की समस्याएं चल रही हैं, वह स्वयं आगे आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, ताकि उनका सही समय पर इलाज हो सके.
ये भी पढ़ेंः नए साल पर पर्यटकों का आमद बढ़ने से खिले पर्यटन कारोबारियों के चेहरे, होटलों में ऑक्यूपेंसी फुल