शिमला: प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न कांग्रेस लगातार मना रही है. मंलगवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय (Shimla Congress Office) राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Pcc Chief Kuldeep rathore) के गृह विधानसभा ठियोग (Theog Constituency) के सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ बधाई देने पहुंचें. इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने फूल मालाएं पहना कर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर को बधाई दी.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने लोगों का धन्यवाद किया और जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि ये चुनाव मुद्दों पर लड़ा गया था जिसका असर पूरे देश पर पड़ा. इसी तरह का जोश 2022 में रहने वाला है. कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा जिस तरीके से लोग आज यहां पहुंचे हैं. ये ईमानदारी का नतीजा है. अध्यक्ष के पद पर काबिज़ होने के पश्चात सच्ची लगन से काम किया है.
वहीं, ठियोग से चुनाव लड़ने के सवाल पर कुलदीप राठौर ने कहा कि जो ठियोग कुमारसेन (Theog Kumarsain) की जनता चाहेगी वही होगा. आज इस तरह की यहां कोई चर्चा नहीं हो रही है. केवल बधाई देने लोग आए हैं. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार के इस्तीफे (Resignation of Kripal Parmar) पर राठौर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में काफी ज्यादा विरोधाभास है और गुटबाजी खुल कर सामने आई है. कांग्रेस एकजुट है और 2020 का चुनाव भी मिल कर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: NAHAN: शिमला रोड पर महंगी हुई पार्किंग, नाहन नगर परिषद बैठक में हुआ फैसला