शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में देशभर में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. इस बंद में ट्रेड यूनियनों के साथ विपक्षी दलों ने भी अपना समर्थन दिया है. हिमाचल में भी कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस वाम दलों का प्रदर्शन
राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा सभी जिला अध्यक्षों को शांतिपूर्ण तरीके से और कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए धरना प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं. वाम संगठन व सीटू ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.
हिमाचल व्यापार मंडल भारत बंद में हिस्सा नहीं लेगा
वहीं, हिमाचल व्यापार मंडल भारत बंद में हिस्सा नहीं लेगा. हिमाचल व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बाजार खुले रखने का ऐलान किया है. शिमला में भी व्यापार मंडल ने प्रदेश व्यापार मंडल के फैसले का सर्मथन किया है और बाजार खुला रखने का फैसला लिया है. हालांकि व्यापार मंडल ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है और किसानों की मांगों पर सरकार को विचार करने की मांग की है.