शिमलाः राजधानी शिमला के रिज मैदान पर कांग्रेस ने अपने 135वें स्थापना दिवस पर 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' के रुप में मनाते हुए फ्लैग मार्च निकाला. मार्च से पहले कांग्रेस नेताओं ने रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी, जिसके बाद रिज मैदान से कांग्रेस कार्यालय तक फ्लैग मार्च निकाला गया. कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश भर में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेस अपने स्थापना दिवस को भारत बचाओ-संविधान बचाओ के रूप में मना रहे हैं. राठौर ने कहा भाजपा देश के संविधान के साथ खेलने का प्रयास किया जा रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार देश मे साम्प्रदायिक धुर्वीकरण को बढ़ावा दे रही है. भाजपा देश की एकता और अखंडता को तोड़ने में लगी हुई है.
राठौर ने कहा कि संविधान का मूलभूत सिद्धांत है सबको सम्मान अधिकार देना, लेकिन भाजपा सरकार संविधान की प्रस्तावना से खेलने का प्रयास कर रही है. जिसके खिलाफ आज देश भर में मार्च का आयोजन किया जा रहा है और प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई