ETV Bharat / city

PM Modi ने हिमाचल के लोगों को किया निराश, नहीं की कोई घोषणा: प्रतिभा सिंह - PM Modi in Shimla

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Shimla) ने मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. जिस पर कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की बहुत बड़ी हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आए थे. लोगों ने सोचा था कि जरूर कुछ हिमाचल (Pratibha Singh on PM Himachal tour) के लिए दे कर जाएंगे, लेकिन उन्होंने कोई घोषणा नहीं की.

Pratibha Singh on PM Himachal tour
प्रतिभा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस.
author img

By

Published : May 31, 2022, 4:20 PM IST

हिमाचल प्रदेश/शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बात भी की और देश को संबोधित (PM Modi in Shimla) भी किया. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को निराशाजनक करार दिया है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की बहुत बड़ी हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आए थे. लोगों ने सोचा था कि जरूर कुछ हिमाचल के लिए दे कर जाएंगे, लेकिन उन्होंने कोई घोषणा नहीं की.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को निराश (Pratibha Singh on PM Himachal tour) किया है. लोगों ने सोचा था कि महंगाई से राहत देंगे, लेकिन अपने भाषण के दौरान न तो महंगाई और न ही हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ देने की घोषणा नहीं की. पीएम अपने भाषण में केवल यही जताते रहे जो कुछ भी देश में हुआ है वह इन 8 सालों में ही हुआ है. क्या इससे पहले देश में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के बागवान लंबे समय से सेब पर आयात से पर आयात शुल्क बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री शिमला की रिज से इसकी घोषणा करेंगे, लेकिन इसको लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की जिसके चलते हिमाचल के बागबानों को निराश हो कर लौटना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लभ्यार्थीयों की जबरन भीड़ जुटाई गई. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लभ्यार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों व अन्य लोगों पर दबाव बना कर उन्हें इस समारोह में बुलाया गया.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र (PM Himachal tour) लोगों का अधिकार है. ऐसे में उनका राजनीतिक दृष्टि से उपयोग करना उनको सार्वजनिक करना उनके निजता के अधिकार का भी हनन है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पात्र लोगों का अधिकार है और यह कोई खैरात नहीं है. प्रतिभा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश में बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों व बेरोजगार युवाओं से भी ऐसा कोई संवाद करना चाहिए, जिससे वह उनकी पीड़ा को समझ व जान सकें.

प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री के इस आयोजन को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की हताशा व हार का डर को दूर करने का एक असफल प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे आज के उनके संबोधन में उनका कोई भी उल्लेख नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से जो उम्मीदें प्रदेश के लोगों को थी वह सब धरी की धरी रह गई.

ये भी पढ़ें- देवभूमि हिमाचल और काशी विश्वनाथ का कनेक्शन: मोदी ने शिमला से बनारस को यूं किया याद

ये भी पढ़ें- Mission Repeat in Himachal: PM मोदी के सामने CM जयराम का मिशन रिपीट का दावा, कहा- हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज

हिमाचल प्रदेश/शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बात भी की और देश को संबोधित (PM Modi in Shimla) भी किया. वहीं, कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को निराशाजनक करार दिया है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश की बहुत बड़ी हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आए थे. लोगों ने सोचा था कि जरूर कुछ हिमाचल के लिए दे कर जाएंगे, लेकिन उन्होंने कोई घोषणा नहीं की.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को निराश (Pratibha Singh on PM Himachal tour) किया है. लोगों ने सोचा था कि महंगाई से राहत देंगे, लेकिन अपने भाषण के दौरान न तो महंगाई और न ही हिमाचल प्रदेश के लिए कुछ देने की घोषणा नहीं की. पीएम अपने भाषण में केवल यही जताते रहे जो कुछ भी देश में हुआ है वह इन 8 सालों में ही हुआ है. क्या इससे पहले देश में कोई विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के बागवान लंबे समय से सेब पर आयात से पर आयात शुल्क बढ़ाने को लेकर मांग कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री शिमला की रिज से इसकी घोषणा करेंगे, लेकिन इसको लेकर उन्होंने कोई बात नहीं की जिसके चलते हिमाचल के बागबानों को निराश हो कर लौटना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लभ्यार्थीयों की जबरन भीड़ जुटाई गई. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लभ्यार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों व अन्य लोगों पर दबाव बना कर उन्हें इस समारोह में बुलाया गया.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र (PM Himachal tour) लोगों का अधिकार है. ऐसे में उनका राजनीतिक दृष्टि से उपयोग करना उनको सार्वजनिक करना उनके निजता के अधिकार का भी हनन है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेना पात्र लोगों का अधिकार है और यह कोई खैरात नहीं है. प्रतिभा सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को देश में बढ़ती महंगाई से प्रभावित लोगों व बेरोजगार युवाओं से भी ऐसा कोई संवाद करना चाहिए, जिससे वह उनकी पीड़ा को समझ व जान सकें.

प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री के इस आयोजन को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की हताशा व हार का डर को दूर करने का एक असफल प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को इससे कोई लाभ होने वाला नहीं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे आज के उनके संबोधन में उनका कोई भी उल्लेख नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से जो उम्मीदें प्रदेश के लोगों को थी वह सब धरी की धरी रह गई.

ये भी पढ़ें- देवभूमि हिमाचल और काशी विश्वनाथ का कनेक्शन: मोदी ने शिमला से बनारस को यूं किया याद

ये भी पढ़ें- Mission Repeat in Himachal: PM मोदी के सामने CM जयराम का मिशन रिपीट का दावा, कहा- हिमाचल में भी बदलेगा रिवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.