ETV Bharat / city

सरकार अपना खजाना भरने के लिए जनता पर थोप रही महंगाई, कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी: प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : May 8, 2022, 7:04 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को पूरी तरह जन विरोधी करार दिया है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां लोगों ने वनों व जंगलों के सरंक्षण को बल देते हुए एलपीजी को अपनाया है. उन्हें फिर से लकड़ियों का चूल्हा जलाने की दिशा में बढ़ाने के लिये मजबूर कर रही है. सरकार महिलाओं को उसी धुएं में धकेल रही है. जिससे कांग्रेस ने उन्हें मुक्ति दिलाई थी.

Congress state President Pratibha Singh
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को पूरी तरह जन विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत लोगों पर महंगाई थोप रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बढ़ते एलपीजी का सिलेंडर आज 1200 के पार चला गया है जो एक आम और मध्यम वर्गीय परिवार की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के सात साल के इस कार्यकाल में गैस सिलेंडर के दामों में लगभग 700 रुपये की बढ़ोतरी से साफ है कि लोगों के रसोई की सरकार को कोई चिंता नहीं है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां लोगों ने वनों व जंगलों (inflation in Himachal pradesh) के सरंक्षण को बल देते हुए एलपीजी को अपनाया है. उन्हें फिर से लकड़ियों का चूल्हा जलाने की दिशा में बढ़ाने के लिये मजबूर कर रही है. सरकार महिलाओं को उसी धुएं में धकेल रही है. जिससे कांग्रेस ने उन्हें मुक्ति दिलाई थी.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार बढ़ती महंगाई से लोगों को कोई भी राहत नहीं दे रही है. किसानों बागवानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है. बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है. प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि वह देश मे ज्वलन्त मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी चिता व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक (police recruitment paper leak) बेरोजगार युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है और कांग्रेस इस अन्याय व धोखे के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और वह उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल, केंद्र के समक्ष उठाए मामला: प्रतिभा सिंह

शिमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को पूरी तरह जन विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत लोगों पर महंगाई थोप रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बढ़ते एलपीजी का सिलेंडर आज 1200 के पार चला गया है जो एक आम और मध्यम वर्गीय परिवार की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार के सात साल के इस कार्यकाल में गैस सिलेंडर के दामों में लगभग 700 रुपये की बढ़ोतरी से साफ है कि लोगों के रसोई की सरकार को कोई चिंता नहीं है.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहां लोगों ने वनों व जंगलों (inflation in Himachal pradesh) के सरंक्षण को बल देते हुए एलपीजी को अपनाया है. उन्हें फिर से लकड़ियों का चूल्हा जलाने की दिशा में बढ़ाने के लिये मजबूर कर रही है. सरकार महिलाओं को उसी धुएं में धकेल रही है. जिससे कांग्रेस ने उन्हें मुक्ति दिलाई थी.

वीडियो.

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार बढ़ती महंगाई से लोगों को कोई भी राहत नहीं दे रही है. किसानों बागवानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है. बेरोजगारी का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जो बहुत ही चिंता की बात है. प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि वह देश मे ज्वलन्त मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है.

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी चिता व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस भर्ती का पेपर लीक (police recruitment paper leak) बेरोजगार युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा है और कांग्रेस इस अन्याय व धोखे के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और वह उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल, केंद्र के समक्ष उठाए मामला: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.