शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED के समन के बाद कांग्रेस मुखर हो गई है. देश भर में आज ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया (Congress protest today) जाएगा. इस दौरान केंद्र सरकार के जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह से कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर झूठे मामलें बनाकर उनके खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंन कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनके नेताओं को निशाना बना रही है.यह सब भाजपा की कांग्रेस के नेताओं के प्रति उनकी बौखलाहट है.कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी.
राहुल गांधी भाजपा के लिए चुनौती: संजय निरुपम ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को ईडी के समन को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि असल मे राहुल गांधी भाजपा के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा अभियान से भाजपा बौखलाहट में है. देश की गंभीर समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा लोगों को भ्रमित करती रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में ईडी ने 11,000 से अधिक मामलें रजिस्टर्ड किए और केवल 7,8 मामलों में ही दोषी पाए गए.
कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश भर में 13 जून को कांग्रेस ईडी कार्यलयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेगी. संजय निरुपम ने कहा कि आज देश मे भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा कुछ भी करने को तैयार है.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय राज्य मंत्री निरंजन ज्योति का कांगडा़ दौरा: राशन दुकान का किया निरीक्षण, चामुंडा मंदिर में नवाया शीश