शिमला: कांग्रेस सेवा दल ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ राजधानी शिमला में तिरंगा मार्च निकाला. यह मार्च छोटा शिमला, ऐतिहासिक रिज मैदान से विधानसभा तक निकाला गया. चौड़ा मैदान में धरना-प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
तिरंगा यात्रा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के विधायक भी शामिल हुए. सेवा दल के उपाध्यक्ष संतराम धीमान ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ तिरंगा यात्रा का आगाज किया था. अंग्रेजों के अत्याचार को खत्म करने के लिए महात्मा गांधी ने मुहिम चलाई थी. उसी तर्ज पर सेवा दल ने भी आज मोदी सरकार के कुशासन व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ तिरंगा मार्च निकाला है.
संतराम धीमान ने कहा कि देश आज महंगाई से त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. खाद्य वस्तुओं के दाम आए दिन बढ़ाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री देश को चलाने में असफल रहे हैं. उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए. जनता इनके कुशासन से दुःखी हो गई है, जिसके लिए कांग्रेस ने तिरंगा मार्च निकाला है. यह तब तक जारी रहेगा, जब तक जनता विरोधी सरकार घर बैठ नहीं जाती है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की बुरी हालत, विधायक धाम में एक साथ बैठ जाएं तो एक दूसरे को जहर न दे दें: राकेश पठानिया