ETV Bharat / city

जेपी नड्डा रखेंगे हिमाचल में BJP के 6 नए कार्यालयों की नींव, कांग्रेस ने साधा निशाना - kuldeep rathore on bjp new office

कांग्रेस ने हिमाचल में बीजेपी के 6 नए कार्यालयों बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ प्रदेश और देश की सरकार आर्थिक घाटे का रोना रो रही है और दूसरी ओर बीजेपी हर जिले में कार्यालय बना रही है. ऐसे में जनता को बताया जाना चाहिए कि कार्यालयों के लिए धनवर्षा कहां से हुई है.

जेपी नड्डा, कुलदीप राठौर
जेपी नड्डा, कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:04 AM IST

शिमलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अक्टूबर को प्रदेश में 6 पार्टी कार्यालय की नींव रखने जा रहे हैं. बीजेपी के पार्टी कार्यालयों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है और इन कार्यालयों के लिए पैसा कहा से आया है इसके बारे में जनता को बताने की मांग की है.

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि वे बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से जानना चाहते हैं कि एक तरफ देश और प्रदेश की सरकार कोरोना संकट के चलते आर्थिक घाटे की बात कह रही है और दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश सहित देश भर में नए कार्यालय बना रही है. इसके लिए धनराशि कहां से आई है. बीजेपी को जनता को इस बारे में बताना चाहिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 6 साल में सत्ता में रहते हुए भाजपा के पास इतना धन आ गया है कि वह देश ही नहीं पूरे विश्व की धन्ना सेठ पार्टी बन गई है जिसका दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है और अब ऐसे ही आलीशान कार्यालय वह देश के अन्यों जिलों में बनाने जा रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश का खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी प्रदेश में आलीशान कार्यालय बनाने जा रही है. इससे बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. प्रदेश में सरकार ने इस कोविड काल में लोगों को कोई भी राहत नहीं दी. केवल टैक्स लगा कर सरकार अपना खजाना भरने में लगी है.

उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर बीजेपी कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मियों, प्रेस बंधुओं को कोई विशेष प्रोत्साहन देती. उन्होंने कहा कि आज इस महंगाई के दौर में लोग परेशान हैं. प्रदेश में कारोबार ठप पड़ा है, लेकिन बीजेपी अपने कार्यालय बनाने में व्यस्त है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके कार्यालय बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बीजेपी अपनी आय का स्रोत नहीं बता रही है. उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी देश के लोगों को इस विपदा के समय कोई राहत देती. राठौर ने कहा कि नोटबंदी से एक सप्ताह पहले जिस प्रकार से बीजेपी ने देशभर में अपनी जमीनें खरीदी, उससे उसकी मंशा का साफ पता चलता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की जीडीपी गिरती जा रही है तो दूसरी तरफ अडानी, अंबानी और भाजपा की आय बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में कंडक्टर भर्ती परीक्षा, आयोग को नहीं पता कौन है प्रदेश का परिवहन मंत्री

ये भी पढ़ें- कौल सिंह ठाकुर को राजीव सैजल की चेतावनी, बिना तथ्यों के आरोप लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

शिमलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अक्टूबर को प्रदेश में 6 पार्टी कार्यालय की नींव रखने जा रहे हैं. बीजेपी के पार्टी कार्यालयों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है और इन कार्यालयों के लिए पैसा कहा से आया है इसके बारे में जनता को बताने की मांग की है.

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि वे बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से जानना चाहते हैं कि एक तरफ देश और प्रदेश की सरकार कोरोना संकट के चलते आर्थिक घाटे की बात कह रही है और दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश सहित देश भर में नए कार्यालय बना रही है. इसके लिए धनराशि कहां से आई है. बीजेपी को जनता को इस बारे में बताना चाहिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 6 साल में सत्ता में रहते हुए भाजपा के पास इतना धन आ गया है कि वह देश ही नहीं पूरे विश्व की धन्ना सेठ पार्टी बन गई है जिसका दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है और अब ऐसे ही आलीशान कार्यालय वह देश के अन्यों जिलों में बनाने जा रही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश का खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी प्रदेश में आलीशान कार्यालय बनाने जा रही है. इससे बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. प्रदेश में सरकार ने इस कोविड काल में लोगों को कोई भी राहत नहीं दी. केवल टैक्स लगा कर सरकार अपना खजाना भरने में लगी है.

उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर बीजेपी कोरोना योद्धाओं डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मियों, प्रेस बंधुओं को कोई विशेष प्रोत्साहन देती. उन्होंने कहा कि आज इस महंगाई के दौर में लोग परेशान हैं. प्रदेश में कारोबार ठप पड़ा है, लेकिन बीजेपी अपने कार्यालय बनाने में व्यस्त है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उनके कार्यालय बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बीजेपी अपनी आय का स्रोत नहीं बता रही है. उन्होंने कहा कि बेहतर होता बीजेपी देश के लोगों को इस विपदा के समय कोई राहत देती. राठौर ने कहा कि नोटबंदी से एक सप्ताह पहले जिस प्रकार से बीजेपी ने देशभर में अपनी जमीनें खरीदी, उससे उसकी मंशा का साफ पता चलता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की जीडीपी गिरती जा रही है तो दूसरी तरफ अडानी, अंबानी और भाजपा की आय बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में कंडक्टर भर्ती परीक्षा, आयोग को नहीं पता कौन है प्रदेश का परिवहन मंत्री

ये भी पढ़ें- कौल सिंह ठाकुर को राजीव सैजल की चेतावनी, बिना तथ्यों के आरोप लगाने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.