शिमलाः कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ओर से की गई हिंसा और लाल किले पर एक धर्म विशेष का झंडा फहराने को कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच मांग की है.
इस दौरान दीप सिद्धू को लेकर बीजेपी सांसद सनी देओल पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दीपक संधू जिसने ट्रैक्टर परेड के दौरान लोगों को उकसाने का काम किया. वह बीजेपी सांसद सनी देओल के करीबी हैं और उनको प्रधानमंत्री से भी सनी देओल ने मिलाया था. किसानों को लाल किले की और जाने और वहां पर झंडा फहराने को लेकर उन्होंने उकसाने का काम किया है.
आंदोलन को बदनाम करने की साजिश
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले 3 महीनों से किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, लेकिन कहीं ना कहीं इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने साजिश रची और यह लोग कौन थे जिन्होंने लाल किले पर एक धर्म विशेष का झंडा फहराया और हिंसा की इसकी जांच होनी चाहिए.
भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देश का अपमान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन करती है, लेकिन जो कुछ भी दिल्ली में हुआ वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देश का अपमान है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
दीप सिद्धू को लेकर उठाए सवाल
बता दें दिल्ली लाल किले पर किसानों की ओर से लाल किले पर झंडा फहराने को लेकर विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सनी देओल से दीप सिद्धू को लेकर स्पष्टीकरण देने को लेकर कहा है और पूछा कि दीप सिद्धू कौन है. जिसे वह प्रधानमंत्री से मिलवाने गए थे और दिल्ली में किसान आंदोलन के प्रकरण में उनकी अहम भूमिका बताई गई है.
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर: किसान की बेटी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, दिल्ली में देंगी सेवाएं