ETV Bharat / city

फैसले पलटने में रिकॉर्ड बना रही सरकार, स्वास्थ्य मंत्री नहीं कर पाए अब तक कोई काम: विक्रमादित्य - स्वास्थ्य मंत्री

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई विचार है.

Vikramaditya Singh allegations on jairam government
शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह.
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:24 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना (Corona cases in himachal) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार ने फिर से प्रदेश में प्रवेश के लिए बंदिशें लगा दी हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने पर कांग्रेस ने जयराम सरकार (Jairam Government) पर जमकर निशाना साधा है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने जयराम सरकार को फैसले पलटने वाली सरकार करार दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना फैलना शुरू हो गया है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार कभी बॉर्डर खोल देती है तो कभी बंद कर देती है और पहले RTPCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था. वहीं, बाद में 72 घंटे की शर्त रख दी है. सरकार के पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई विचार है. एक आता है तो कुछ फैसला लेता है और दूसरा आता है तो फैसला बदल देता है.

वीडियो.
उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों की जिंदगी को जोखिम में डालने का काम कर रही है. सरकार रैलियां कर रही है और इसका खामियाजा आने वाले समय में प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) अब तक अपने विभाग में एक भी काम नहीं कर पाए हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने जन आशीर्वाद रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अनुराग ठाकुर हिमाचल आ रहे हैं तो उनका स्वागत करते हैं. हिमाचल का नाम उन्होंने रोशन किया है, लेकिन हिमाचल के लिए कोई राहत का तोहफा लाने के बजाय पीएम मोदी ने उनके साथ महंगाई का तोहफा दिया है. 25 रुपए रसोई गैस की कीमतें बढ़ा दी हैं. प्रदेश में महंगाई की मार से आम लोग जूझ रहे हैं.जहां चुनाव वही कर रहे घोषणाएं: विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर चुनावी घोषणा करने के आरोप लगाया और कहा कि 4 सालों तक मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली. अब उपचुनाव आते ही बिना बजट के ही घोषणाएं की जा रही हैं. कहीं एसडीएम कार्यालय खोले जा रहे हैं तो कहीं अन्य घोषणाएं की जा रही है, जबकि सरकार के पास बजट नहीं है. सरकार लोगों को लुभाने का प्रयास कर रही है, जबकि प्रदेश की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.हाईकमान बोलेगी तो लड़ेंगे चुनाव: वहीं, प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा उपचुनाव लड़ने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि हाईकमान चुनाव लड़ने के लिए बोलेगा तो वह चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हॉलीलॉज हमेशा से ही राजनीति का केंद्र रहा है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने भी मुश्किल दौर में भी कांग्रेस को मजबूती देने का काम किया और यदि इस समय पार्टी को उनकी जरूरत है तो अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- महंगाई के रूप में जनता को तोहफा दे रही सरकार

ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे

शिमला: हिमाचल में कोरोना (Corona cases in himachal) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार ने फिर से प्रदेश में प्रवेश के लिए बंदिशें लगा दी हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने पर कांग्रेस ने जयराम सरकार (Jairam Government) पर जमकर निशाना साधा है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने जयराम सरकार को फैसले पलटने वाली सरकार करार दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना फैलना शुरू हो गया है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. सरकार कभी बॉर्डर खोल देती है तो कभी बंद कर देती है और पहले RTPCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था. वहीं, बाद में 72 घंटे की शर्त रख दी है. सरकार के पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई विचार है. एक आता है तो कुछ फैसला लेता है और दूसरा आता है तो फैसला बदल देता है.

वीडियो.
उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों की जिंदगी को जोखिम में डालने का काम कर रही है. सरकार रैलियां कर रही है और इसका खामियाजा आने वाले समय में प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) अब तक अपने विभाग में एक भी काम नहीं कर पाए हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने जन आशीर्वाद रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अनुराग ठाकुर हिमाचल आ रहे हैं तो उनका स्वागत करते हैं. हिमाचल का नाम उन्होंने रोशन किया है, लेकिन हिमाचल के लिए कोई राहत का तोहफा लाने के बजाय पीएम मोदी ने उनके साथ महंगाई का तोहफा दिया है. 25 रुपए रसोई गैस की कीमतें बढ़ा दी हैं. प्रदेश में महंगाई की मार से आम लोग जूझ रहे हैं.जहां चुनाव वही कर रहे घोषणाएं: विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर चुनावी घोषणा करने के आरोप लगाया और कहा कि 4 सालों तक मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली. अब उपचुनाव आते ही बिना बजट के ही घोषणाएं की जा रही हैं. कहीं एसडीएम कार्यालय खोले जा रहे हैं तो कहीं अन्य घोषणाएं की जा रही है, जबकि सरकार के पास बजट नहीं है. सरकार लोगों को लुभाने का प्रयास कर रही है, जबकि प्रदेश की जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है.हाईकमान बोलेगी तो लड़ेंगे चुनाव: वहीं, प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा उपचुनाव लड़ने के सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि हाईकमान चुनाव लड़ने के लिए बोलेगा तो वह चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि हॉलीलॉज हमेशा से ही राजनीति का केंद्र रहा है. स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने भी मुश्किल दौर में भी कांग्रेस को मजबूती देने का काम किया और यदि इस समय पार्टी को उनकी जरूरत है तो अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें: जन आशीर्वाद यात्रा पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- महंगाई के रूप में जनता को तोहफा दे रही सरकार

ये भी पढ़ें: बड़सर से सीएम जयराम की दूरी...क्या है मजबूरी, लोग पूछ रहे हैं मुख्यमंत्री जी कब आओगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.