किन्नौर: सीएमओ और शिक्षकों के ट्रांसफर किन्नौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना ( Jagat Singh Negi accuses BJP government) साधा है. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के साथ सरकार कर भेदभाव कर रही है. जिले के स्वास्थ्य विभाग औक स्कूलों में कई पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
जगत सिंह नेगी ने रिकांगपीओ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला किन्नौर के साथ लगातार 4 वर्षों से भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सीएमओ ने कोविडकाल के दौरान बेहतर काम किया और कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज में देशभर में अव्वल स्थान हासिल करवाया. उस सीएमओ का हाल ही में किन्नौर भाजपा के नेताओं द्वारा शिमला ट्रांसफर करवाया गया, जिसके बाद जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खस्ता हो चुकी है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि इसके आलावा जिले में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पर अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं और स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और शिक्षा की गुणवता पर भी बच्चों पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में जिला किन्नौर दिन-प्रतिदिन पिछड़ रहा है, लेकिन सरकार इस विषय में गंभीर नहीं दिखाई दे रही है.
कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर के पूर्व सीएमओ डॉक्टर सोनम नेगी का अभी क्षेत्रीय चिकित्सालय में तीन वर्ष भी पूरा नहीं हुआ, लेकिन भाजपा के नेताओं ने उन्हें बेहतर काम करने का इनाम ट्रांसफर के रूप (Jagat Singh Negi attacks on jairam government) में दिया है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में अध्यापको के ट्रांसफर कर स्कूलों में बच्चों के शिक्षा पर भी बुरा प्रभाव डाला है.
ये भी पढ़ें: KING की तरह पार्टी को संभालते थे राजनीति के 'सिंह', इस बार 'राजा साहब' के बिना चुनावी रण में कांग्रेस