शिमला: कर्नाटक हिजाब विवाद को कांग्रेस (Asha kumari on Hijab controversy) की वरिष्ठ नेत्री और विधायक आशा कुमारी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और छात्रा के साथ छेड़छाड़ को निंदनीय बताया है. शिमला ग्रामीण महिला सम्मेलन में (Asha kumari in Shimla Rural) पहुंची आशा कुमारी ने कहा कि हिजाब दुपट्टे की तरह है. हिमाचल में महिलाएं धाटू पहनती हैं और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में घूंघट पहनने का रिवाज है.
वहीं, कर्नाटक हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि छात्राएं स्कूल तक हिजाब पहन कर जाती हैं और क्लास रूम में उतार देती हैं. ऐसे में इसका मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्कान के साथ छेड़छाड़ भी की गई, जोकि निंदनीय है. वे भी हमारी बेटियां हैं और हमारी बेटियों को यदि पढ़ने नहीं दिया जाएगा, तो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा (Beti bachao beti padhao) किस काम का है. ऐसे में बेटियों को पढ़ाई करने का वातावरण देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है. वहीं, दूसरी ओर बेटियों को पीछे धकेलने की बात की जा रही है. इसके अलावा आशा कुमारी ने पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया है और चन्नी ने कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री रहते काफी अच्छे काम किए हैं और वे साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में पंजाब के लोगों का समर्थन भी उन्हें ही मिल रहा है और पंजाब में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें: हिजाब पर विवाद जारी, विक्रमादित्य ने शिक्षण संस्थान में तय ड्रेस पहन कर जाने की वकालत की