ETV Bharat / city

भाजपा शासित नगर निगम शिमला की विफलताओं और अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस लाएगी चार्जशीट

शिमला नगर निगम के वार्डों की डिलिमिटेशन के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज (municipal elections in shimla) हो गई हैं. शहर में जहां पहले 34 वार्ड होते थे अब इनकी संख्या बढ़ कर 41 हो गई है. अब वार्डों का रोस्टर जारी किया जाना बाकी है. वहीं, कांग्रेस नगर निगम चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.

MC Shimla Election
नगर निगम शिमला चुनाव
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 7:18 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों से पहले होने वाले नगर निगम चुनावों को (municipal elections in shimla) लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. कांग्रेस इस बार भाजपा शासित नगर निगम के पांच सालों की विफलताओं और अनियमितताओं के खिलाफ एक चार्जशीट तैयार करने का फैसला (Congress chargesheet against MC Shimla) लिया है. इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन कर दिया जाएगा.

बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई बैठक में इसको लेकर चर्चा भी हो चुकी है. ये पहली बार होगा जब नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस चार्जशीट लाएगी. इसके साथ ही पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहर के साथ ही प्रत्येक वार्ड के विकास का रोडमैप पेश करेगी. इसको लेकर अलग से एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार.

शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और बुधवार को चंडीगढ़ में इसको लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसमें सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में जहां विभिन्न कमेटियां बनाने को कहा गया है. वहीं, चार्जशीट बनाने के(Congress chargesheet against MC Shimla) लिए भी आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में पांच सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के तहत केवल डंगे लगाने का काम किया गया है. इसके अलावा कोविड के दौरान लोगों को कोई राहत नहीं दी गई और कूड़ा न उठाने के बाद भी लोगो से पैसे वसूले गए हैं. वहीं, पानी के भारी भरकम बिल से लोग परेशान हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस घर-घर जाएगी और लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाएगी.

ये भी पढ़ें : अर्की में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, सांसद सुरेश कश्यप बोले- आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर भारत

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों से पहले होने वाले नगर निगम चुनावों को (municipal elections in shimla) लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. कांग्रेस इस बार भाजपा शासित नगर निगम के पांच सालों की विफलताओं और अनियमितताओं के खिलाफ एक चार्जशीट तैयार करने का फैसला (Congress chargesheet against MC Shimla) लिया है. इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन कर दिया जाएगा.

बुधवार को चंडीगढ़ में आयोजित हुई बैठक में इसको लेकर चर्चा भी हो चुकी है. ये पहली बार होगा जब नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस चार्जशीट लाएगी. इसके साथ ही पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहर के साथ ही प्रत्येक वार्ड के विकास का रोडमैप पेश करेगी. इसको लेकर अलग से एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार.

शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और बुधवार को चंडीगढ़ में इसको लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई है. जिसमें सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक में जहां विभिन्न कमेटियां बनाने को कहा गया है. वहीं, चार्जशीट बनाने के(Congress chargesheet against MC Shimla) लिए भी आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम में पांच सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. स्मार्ट सिटी के तहत केवल डंगे लगाने का काम किया गया है. इसके अलावा कोविड के दौरान लोगों को कोई राहत नहीं दी गई और कूड़ा न उठाने के बाद भी लोगो से पैसे वसूले गए हैं. वहीं, पानी के भारी भरकम बिल से लोग परेशान हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस घर-घर जाएगी और लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाएगी.

ये भी पढ़ें : अर्की में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, सांसद सुरेश कश्यप बोले- आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर भारत

Last Updated : Feb 17, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.