शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने लंबी माथापच्ची के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें सिटिंग विधायकों के साथ ही अधिकतर पुराने चेहरों पर ही कांग्रेस ने दांव खेला है. कांग्रेस ने 21 विधायकों को टिकट देने के साथ ही पूर्व में चुनाव हारे अधिकतर नेताओं पर भरोसा जताया है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सुधीर शर्मा, प्रकाश चौधरी सहित कई नेता ऐसे हैं, जोकि 2017 में चुनाव हारे थे. इन नेताओं पर फिर से कांग्रेस ने भरोसा जताया है और फिर से चुनावी मैदान (Congress List Himachal Pradesh 2022) में उतारा है.
वहीं, पार्टी ने ठियोग विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर को टिकट दी है. ठियोग से हालांकि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई इंदु वर्मा टिकट की दावेदार थीं और उन्हें टिकट मिलने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं, लेकिन कांग्रेस ने कुलदीप राठौर को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, 22 सीटों पर कांग्रेस अभी भी मंथन कर रही है और बुधवार को दूसरी लिस्ट कांग्रेस जारी कर सकती है.
इन विधानसभा में उतारे नए चेहरे: कांग्रेस ने इस बार सिरमौर के पछाद से दयाल प्यारी को चुनावी मैदान में उतारा है. दयाल प्यारी भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुई थी. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर चुनाव लड़ते थे. 2017 में वे हार गए थे. वहीं, झंडूता से युवा चेहरे को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने विवेक कुमार को टिकट दी है, जबकि यहां से बीरू राम किशोर दो बार विधायक रहे हैं और 2017 में हार गए थे. इसके अलावा बंजार से भाजपा से कांग्रेस में शमिल हुए खीमी राम को टिकट दी है. वहीं, कांगड़ा के नगरोटा बगवां से रघुवीर बाली को टिकट दी है. इस विधानसभा से जीएस बाली चुनाव लड़ते थे, लेकिन उनके निधन के बाद उनके बेटे आरएस बाली को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, चौपल में सुभाष मंगलेट को दरकिनार कर रजनीश किमटा को टिकट दी है.
मंडी में पिता पुत्री को दी टिकट: कांगेस (congress ticket list hp) ने मंडी जिला में पिता-पुत्री को इस बार भी चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री कौल सिंह को द्रंग से टिकट दी है, जबकि उनकी सुपुत्री चंपा ठाकुर को मंडी सदर से टिकट दी है. 2017 में अनिल शर्मा के भाजपा में शामिल होने के बाद चंपा को टिकट दी थी, लेकिन हार गई थी और इस बार भी अनिल शर्मा के खिलाफ उन्हें उतारा गया है.
ये भी पढ़ें- Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची