शिमलाः प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा अपना तीसरा बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2 घंटे 46 मिनट तक सदन में बजट भाषण पढ़ा. विपक्ष ने सरकार के इस भाषण को दिशाहीन करार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के बजट में कुछ भी खास नही है. बजट में आंकड़ों का जाल दिया है. इस बजट में न तो महिलाओं के लिए कुछ है और न ही रोजगार देने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि इस बजट को देख कर ऐसा लग रहा है कि जयराम सरकार का अगला एक साल भी कर्जे के सहारे चल रही है.
सरकार बजट पेश करने से एक दिन पहले ही 1100 करोड़ का बजट ले रही है. इस से अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की हालत क्या है. सरकार को बजट में कर्ज का जिक्र तक नहीं किया है. प्रदेश की जनता से ये सरकार आंकड़ें छुपा रही है. जबकि बजट में सरकार को बताना चाहिए था कि अब तक कितना कर्ज सरकार ले चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र से सरकार को कोई राहत नहीं मिल रही है. वितीय घाटे से उभरने को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट में पुरानी योजनाओं को शामिल किया गया है. प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्र में से 60 विधानसभा क्षेत्रों का नाम तक नहीं लिया गया है. सिर्फ आठ विधानसभाओं पर ही कृपा बरस रही है.
यही नहीं मंडी हवाई अड्डे को लेकर भी केंद्र ने राशि नहीं दी है और केंद्रीय राज्य मंत्री और सीएम जयराम के बीच द्वंद चल रहा है. अनुराग ठाकुर ऊना में रेलवे लाइन बनाने में लगे हैं वहीं, जयराम अब मंडी में केंद्र से साहयता न मिलने से अब राज्य के पैसे से हवाई अड्डे बनाने की बात कह रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार के बजट में न कोई दशा है और न ही कोई दिशा है. सरकार ने कोई ज्यादा योजनाएं नही शुरू की गई है और उसमें नाममात्र की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- पढ़ें जयराम सरकार के बजट की बड़ी बातें...
ये भी पढ़ें- 2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं