ETV Bharat / city

कांग्रेस का पलटवार, नेता प्रतिपक्ष को कोसने की बजाय व्यवस्थाओं पर ध्यान दे सरकार - शिमला कोरोना केपिटल

कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि शिखर पर हिमाचल का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने हिमाचल को कोरोना के शिखर पर पहुंचा दिया है.

congress leader Maheshwar chauhan
congress leader Maheshwar chauhan
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:57 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार को विपक्ष को कोसने के बजाय व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की नसीहत दी है. कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि शिखर पर हिमाचल का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने हिमाचल को कोरोना के शिखर पर पहुंचा दिया है.

महेश्वर चौहान ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई भी कार्य योजना नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में करोना महामारी गंभीर रूप धारण कर रही है. राजधानी शिमला को बीजेपी की सरकार की गलत नीतियों के चलते करोना कैपिटल बन रही है.

वीडियो.

सरकार पर उठाए सवाल

वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर महेश्वर चौहान ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुकेश को कोसने के बजाय सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कोरोना से निपटने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री या मंत्री पर टिप्पणी नहीं की है बल्कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की लापरवाही और अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन यह सारे मंत्री और बीजेपी के नेता मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ बयान बाजी करने में लगे हैं.

बीजेपी राजनीति करने में जुटी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरा सहयोग दिया है, लेकिन बीजेपी राजनीति करने में जुटी है. सरकार में यदि भ्रष्टाचार और घोटले होंगे तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश कोरोना से खौफजदा है और प्रदेश सरकार राजनीतिक रैलियां और स्वागत समारोह में व्यस्त है.

कोरोना को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा की गई तल्ख टिप्पणियां दर्शाती है कि सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है और इस दिशा में अभी तक भी कारगार और पर्याप्त कदम नहीं उठा पाई है. कोरोना से निपटाने के बजाय भाजपा नेता विपक्ष के नेता पर हमला करने में लगे हैं यदि इस सरकार में इतनी तत्परता और इच्छाशक्ति इस महामारी से निपटने में लगाई होती तो हिमाचल में करोना कि इतनी भयानक स्थिति आज नहीं होती.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम, सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन

शिमलाः राजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार को विपक्ष को कोसने के बजाय व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की नसीहत दी है. कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि शिखर पर हिमाचल का दम भरने वाली प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन ने हिमाचल को कोरोना के शिखर पर पहुंचा दिया है.

महेश्वर चौहान ने कहा कि सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई भी कार्य योजना नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में करोना महामारी गंभीर रूप धारण कर रही है. राजधानी शिमला को बीजेपी की सरकार की गलत नीतियों के चलते करोना कैपिटल बन रही है.

वीडियो.

सरकार पर उठाए सवाल

वहीं, नेता प्रतिपक्ष पर बीजेपी नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर महेश्वर चौहान ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मुकेश को कोसने के बजाय सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को कोरोना से निपटने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री या मंत्री पर टिप्पणी नहीं की है बल्कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की लापरवाही और अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन यह सारे मंत्री और बीजेपी के नेता मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ बयान बाजी करने में लगे हैं.

बीजेपी राजनीति करने में जुटी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरा सहयोग दिया है, लेकिन बीजेपी राजनीति करने में जुटी है. सरकार में यदि भ्रष्टाचार और घोटले होंगे तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश कोरोना से खौफजदा है और प्रदेश सरकार राजनीतिक रैलियां और स्वागत समारोह में व्यस्त है.

कोरोना को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा की गई तल्ख टिप्पणियां दर्शाती है कि सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है और इस दिशा में अभी तक भी कारगार और पर्याप्त कदम नहीं उठा पाई है. कोरोना से निपटाने के बजाय भाजपा नेता विपक्ष के नेता पर हमला करने में लगे हैं यदि इस सरकार में इतनी तत्परता और इच्छाशक्ति इस महामारी से निपटने में लगाई होती तो हिमाचल में करोना कि इतनी भयानक स्थिति आज नहीं होती.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम, सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.