शिमलाः प्रदेश के कांग्रेस समर्थित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एसएस जोगटा ने आम आदमी का हाथ थाम लिया है. सोमवार को उन्होंने इसका एलान शिमला मालरोड पर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित ऑक्सीमीटर कार्यक्रम में किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह हिमाचल में दिल्ली मॉडल लागू करेंगे और आम जनता को राहत देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जहां लोगों की नौकरियां चली गयी है. वहीं, प्रदेश सरकार बिजली के रेट लगातार बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली हिमाचल में ही बनती है और सबसे ज्यादा हिमाचल में ही बिजली महंगी है.
इसके अलावा जोगटा ने कहा कि दिल्ली में बिजली निशुल्क है. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार बिजली की दरों को कम करें. जोगटा का कहना था कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल कर दिल्ली की तरह हिमाचल में भी सरकार बनाएगी.
जोगटा ने कहा कि आज से आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल के साथ मिलकर मालरोड से ऑक्सीमीटर अभियान शुरू किया है. इसके तहत आम आदमी का ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन चेक किया जाएगा और जिसका 95 प्रतिशत से कम होगा उसे तुरन्त इलाज के लिए कहा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः IGMC में कोरोना से 2 लोगों की मौत, महामारी से अब तक 77 की गई जान