ETV Bharat / city

कांग्रेस का रोड मैप तैयार: 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' नारे के साथ घर-घर जाकर बताएंगे सरकार की नाकामियां - कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति बैठक

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है.लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए रोड मैप तैयार किया (Congress road map ready) किया गया है. इसके तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे के साथ जिले और ब्लॉक से लेकर बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता आगे बढ़ेंगे और घर-घर जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताएंगे.

कांग्रेस का रोड मैप तैयार
कांग्रेस का रोड मैप तैयार
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:44 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है.लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए रोड मैप तैयार किया (Congress road map ready) किया गया. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक (Congress election management committee meeting) आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई.

मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा: समिति ने पार्टी की मजबूती के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया. जल्द सभी जिलों का दौरा चुनाव प्रबंधन समिति करेगी. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर चुनाव समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे के साथ जिले और ब्लॉक से लेकर बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता आगे बढ़ेगें और घर-घर जाएंगे.

वीडियो

25 को सोलन में बैठक: इसके तहत पहले चरण में 25 जून को सोलन व 26 जून को सिरमौर में बैठक होगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी के साथ ही अग्रणी संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे. इस दौरान सभी से विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे, ताकि एक मजबूत रणनीति के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतर सके.

दूसरे और तीसरे चरण में ये जिले : उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिले और तीसरे व अंतिम चरण में कांगड़ा, बिलासपुर, चंबा, ऊना और हमीरपुर जिला में जाकर चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी. रामलाल ठाकुर ने कहा कि आम लोग अपनी राय और सुझाव पार्टी को दे सके, इसके लिए एक वेबसाइट भी लांच की गई. जिस पर कोई भी युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी अपने सुझाव दे सकते है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोडऩे में मदद मिलेगी.

मोदी ने कुछ नहीं दिया: रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव में केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं, जनविरोधी नितियों, सेना में ठेके पर भर्तियां, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पुलिस पेपर लीक जैसे मामले को लेकर जनता के बीच जाएगी.पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को आम जन तक पहुंचाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस नेताओं पर मामले बनाए जा रहे. प्रधानमंत्री मंडी के बाद शिमला और अब धर्मशाला दौर पर आए, लेकिन प्रदेश को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन प्रदेश में फेल हो चुका है.

शिमला पानी संकट पर भी घेरा: रामलाल ठाकुर ने पेजयल संकट पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कहीं पानी कम तो कहीं ज्यादा दिया जा रहा है. यदि पानी को भी राजनीतिक आधार पर बांटेगे तो इससे बड़ी बेईमानी नहीं हो सकती. उन्होंने जल जीवन शिमला के तहत खरीदी गई पाईप की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पाइप खरीद के लिए 30 से 35 करोड़ कंपनियों को एडवांस में दिया गया, जबकि आज तक ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : सोलन में डेंगू की दस्तक, परवाणू में 21 DENGUE संक्रमित, हरियाणा के 14 पॉजिटिव

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है.लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए रोड मैप तैयार किया (Congress road map ready) किया गया. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक (Congress election management committee meeting) आयोजित की गई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई.

मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा: समिति ने पार्टी की मजबूती के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया. जल्द सभी जिलों का दौरा चुनाव प्रबंधन समिति करेगी. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता कर चुनाव समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे के साथ जिले और ब्लॉक से लेकर बूथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता आगे बढ़ेगें और घर-घर जाएंगे.

वीडियो

25 को सोलन में बैठक: इसके तहत पहले चरण में 25 जून को सोलन व 26 जून को सिरमौर में बैठक होगी. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी के साथ ही अग्रणी संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे. इस दौरान सभी से विधानसभा चुनाव पर चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे, ताकि एक मजबूत रणनीति के साथ पार्टी चुनाव मैदान में उतर सके.

दूसरे और तीसरे चरण में ये जिले : उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिले और तीसरे व अंतिम चरण में कांगड़ा, बिलासपुर, चंबा, ऊना और हमीरपुर जिला में जाकर चुनाव रणनीति तैयार की जाएगी. रामलाल ठाकुर ने कहा कि आम लोग अपनी राय और सुझाव पार्टी को दे सके, इसके लिए एक वेबसाइट भी लांच की गई. जिस पर कोई भी युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी अपने सुझाव दे सकते है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोडऩे में मदद मिलेगी.

मोदी ने कुछ नहीं दिया: रामलाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनाव में केंद्र और प्रदेश सरकार की विफलताओं, जनविरोधी नितियों, सेना में ठेके पर भर्तियां, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पुलिस पेपर लीक जैसे मामले को लेकर जनता के बीच जाएगी.पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इन मुद्दों को आम जन तक पहुंचाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस नेताओं पर मामले बनाए जा रहे. प्रधानमंत्री मंडी के बाद शिमला और अब धर्मशाला दौर पर आए, लेकिन प्रदेश को कुछ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन प्रदेश में फेल हो चुका है.

शिमला पानी संकट पर भी घेरा: रामलाल ठाकुर ने पेजयल संकट पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कहीं पानी कम तो कहीं ज्यादा दिया जा रहा है. यदि पानी को भी राजनीतिक आधार पर बांटेगे तो इससे बड़ी बेईमानी नहीं हो सकती. उन्होंने जल जीवन शिमला के तहत खरीदी गई पाईप की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पाइप खरीद के लिए 30 से 35 करोड़ कंपनियों को एडवांस में दिया गया, जबकि आज तक ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें : सोलन में डेंगू की दस्तक, परवाणू में 21 DENGUE संक्रमित, हरियाणा के 14 पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.