शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस अभी से फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सूबे में कांग्रेस पार्टी आए दिन एक से बढ़कर एक रणनीति तैयार कर रही है. वहीं, अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के 7 ब्लॉक को भंग (Congress dissolves 7 block executives in himachal) कर दिया है.
हिमाचल में 7 कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणी भंग: गुरुवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Pradesh Congress in-charge Rajeev Shukla) के निर्देषानुसार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) द्वारा विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया है, उनमें से ब्लॉक कांग्रेस कसौली, ब्लॉक कांग्रेस हमीरपुर, ब्लॉक कांग्रेस कांगड़ा, ब्लॉक कांग्रेस सुलह, ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद, ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर और ब्लॉक कांग्रेस सरकाघाट शामिल हैं.
कार्यकारिणी भंग करने को लेकर निर्देश जारी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की तैनाती के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. बता दें कि प्रतिभा सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश जिला और ब्लॉक कांग्रेस में किसी तरह बदलाव नहीं किया गया था और अब प्रदेश के 7 ब्लॉक कांग्रेस को भंग कर दिया है. बहरहाल अब यह देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी अब नई कार्यकारिणी का गठन कब-तक कर पाती है.
ये भी पढ़ें: कुशल जेठी का BJP पर तंज, कहा भ्रष्टाचार के आरोप के बावजूद बिंदल को बनाया चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष