रामपुर/शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पैलेस रामपुर पहुंचकर वीरभद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग रामपुर पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा और पवन बंसल ने रामपुर पदम पैलैस पहुंचकर वीरभद्र सिंह के अन्तिम दर्शन कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जन-जन के नेता वीरभद्र सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
भूपेश बघेल ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने हिमाचल के विकास के लिए बहुत काम किया है. आज वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़ इस बात की गवाह है. वीरभद्र सिंह ने हमेशा प्रदेश के हित के लिए काम किया है. पार्टी के लिए भी उन्होंने बहुत कुछ किया है. उनका जाना पार्टी और प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है, जिसे भर पाना मुश्किल है.
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अपना एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नामित किया है. प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आनंद शर्मा और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला हैं.
ये भी पढ़ें: विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का हुआ राजतिलक