शिमला: संशोधित वेतनमान को लेकर कई दिनों से संघर्ष कर रहे बिजली बोर्ड के कर्मियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. बिजली बोर्ड प्रबंधन ने 48 श्रेणियों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है. राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन और प्रबंधन वर्ग के बीच हुई बैठक में कमेटी गठित करने पर निर्णय हुआ है.
हालांकि कर्मचारी यूनियन ने इन श्रेणियों के पुराने (hpseb committee constituted) वेतनमान को बहाल करने की मांग रखी है. कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि बैठक में प्रबंधन वर्ग ने आश्वासन दिया कि संशोधित पे बैंड को 15 दिन के अंदर लागू कर दिया जाएगा. कंप्यूटर ऑपरेटर के पुराने वेतनमान को 15 दिन की अवधि के अंदर लागू किया जाएगा. जूनियर टीमेट व जूनियर हेल्पर को जनवरी 2016 के बाद टीमेट व हेल्पर बनाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है. प्रबंधन वर्ग ने माना कि इस बारे में विस्तृत प्रस्ताव सर्विस कमेटी से शीघ्र अनुमोदित करवाकर लागू कर दिया जाएगा. वेतन विसंगतियों को लेकर प्रबंधन वर्ग ने उन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया है.
महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि कर्मचारी यूनियन की तरफ से संशोधित पे बैंड को 15 दिन के अंदर लागू करने, कंप्यूटर ऑपरेटर के पुराने वेतनमान को 15 दिन की अवधि के अंदर लागू करने, जूनियर टीमेट व जूनियर हैल्पर को 1.1.2016 के बाद टीमेट व हेल्पर बनाए जाने पर सिद्धान्तिक मंजूरी, प्रबंधन वर्ग द्वारा बोर्ड़ में 48 श्रेणियों के वेतनमान को नीचे लाने पर यूनियन के बीच तीखी नोक-जोख भी हुई.