करसोग/मंडी : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है. करसोग की छात्रा आस्था शर्मा ने बोर्ड मेरिट लिस्ट में टॉप टेन में स्थान हासिल किया है. आस्था शर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल किया है.
आस्था की इस उपलब्धि से करसोग सहित पूरे स्कूल का नाम ऊंचा हुआ है. आस्था की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. आस्था शर्मा ने 500 में से 478 अंक हांसिल किए हैं. स्कूल प्रधानाचार्य नरेन्द्र शर्मा ने 12वीं का परिणाम अच्छा आने पर सभी अध्यापकों व छात्रों सहित अभिभावकों को भी बधाई दी है. उन्होंने आस्था शर्मा को सुनहरे भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि आस्था शर्मा के पिता चुराग में स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में सीनियर मैनेजर हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद माता-पिता को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने बेटी के प्रदेश भर में आठवां स्थान हासिल करने पर खुशी जताई है.
आस्था शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों, माता-पिता व बहनों को दिया है. उन्होंने कहा कि इन सभी के मनोबल के कारण ये मुकाम हासिल हुआ है. आस्था शर्मा ने बताया कि वह सीएस बनाना चाहती है.
ये भी पढ़ें : शिमला जिला में एसडीएम तय करेंगे दुकानें खोलने का समय, टाइमिंग में बदलाव की हो रही थी मांग