शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को कोविड-19 से लड़ने के लिए 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया.
जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए प्रयासरत है और संक्रमण नियंत्रण व उपचार के लिए विभाग के पास उपयुक्त मात्रा में जरूरी दवाईयों और उपकरणों की उपलब्धता है.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. इसमें पल्स ऑक्सीमीटर की सुविधा भी उपलब्ध है. इससे सांस की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को ऑक्सीजन देने और खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगाने में सुविधा होगी.
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंद मरीजों के उपचार और कोरोना रोकथाम के लिए उपयोगी सिद्ध होंगें. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को प्रदेश में स्थापित समस्त डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को वितरित किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित ई-संजीवनी योजना और ओपीडी की सुविधा जन उपयोगी साबित हो रही है. हिमाचल प्रदेश एक छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा को टेली-परामर्श के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श देने के लिए देश भर में अग्रणी रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सरकार ने तय की अनलॉक- 4 की गाइडलाइंस, SOP जारी होने पर खुलेंगे मंदिर
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 5 पंचायतों के लिए बनेगा एक मिनी स्टेडियम, खेलों में युवाओं को मौका देगी सरकार