शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होनी (Gherao done by Himachal police) चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी इस मामले को लेकर कोर्ट में चले गए थे, जहां उनकी इस दलील को अस्वीकार कर दिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस मसले पर अध्ययन किया जाएगा. उन्हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की भर्ती (Himachal Police contract Period) कॉन्ट्रैक्ट नहीं, रेगुलर है. यह उनको समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर उन्हें भी बुरा लगा की आखिर क्यों इस तरह का घेराव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि जेसीसी बेठेक (JCC Meeting Himachal) के बाद दूसरे दिन पुलिस जवान मुख्यमंत्री आवास ओक (Police gathered at CM residence) ओवर में इक्कठा हो गए थे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की थी की सरकार ने कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट 3 साल से घटा कर 2 साल कर दिया है, लेकिन पुलिस का कॉन्ट्रैक्ट अभी भी 8 साल का ही है. पुलिस कर्मचारियों ने इस बात का विरोध करते हुए पुलिस कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को कम करने की मांग उठाई थी.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के काचरंग गांव के 2 लोग सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत