ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 25 एनएच का काम जल्द शुरू करने का किया आग्रह

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:13 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत 25 एनएच का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मुख्यमंत्री ने मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने न केवल प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने बल्कि नई परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने और उद्घाटन करने के लिए शीघ्र हिमाचल आने के लिए सहमति जताई.

सीएम जयराम ठाकुर  ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
सीएम जयराम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत 25 एनएच का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है. दिल्ली में मुलाकात के दौरान उन्होंने सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से प्रदेश के लिए 193 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया.

सीएम ने कहा कि सड़कें पहाड़ी राज्यों की भाग्य रेखाएं हैं, जो राज्य में सड़क सम्पर्क सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि शिमला-मटौर और मण्डी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अन्तर्गत सड़कों के सम्पूर्ण सुधारीकरण के लिए भी केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया.

सड़क परियोजनाओं को सम्मिलित करने का आश्वासन

जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से उन सभी राष्ट्रीय राज मार्गों जिन पर निष्पादन एजेंसियों की ओर से कार्य शुरू किया गया है. मौजूदा संरेखण और उचित रख-रखाव का भी आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही सड़क परियोजनाओं की भी समीक्षा की और भारत माला सड़क परियोजना के दूसरे चरण में राज्य से भी सड़क परियोजनाओं को सम्मिलित करने का आश्वासन दिया.

उद्घाटन के लिए हिमाचल आंएगे नितिन गडकरी

सीएम ने कहा कि इससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कैथलीघाट-ढली-शिमला-बाईपास का कार्य शीघ्र शुरू करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया. केंद्रीय मंत्री ने न केवल प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने बल्कि नई परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने और उद्घाटन करने के लिए शीघ्र हिमाचल आने के लिए सहमति जताई.

ये भी पढ़ें: जय श्री राम! हिमाचल के मंडी में मिली 1870 में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत 25 एनएच का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है. दिल्ली में मुलाकात के दौरान उन्होंने सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से प्रदेश के लिए 193 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया.

सीएम ने कहा कि सड़कें पहाड़ी राज्यों की भाग्य रेखाएं हैं, जो राज्य में सड़क सम्पर्क सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाती हैं. उन्होंने कहा कि शिमला-मटौर और मण्डी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अन्तर्गत सड़कों के सम्पूर्ण सुधारीकरण के लिए भी केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया.

सड़क परियोजनाओं को सम्मिलित करने का आश्वासन

जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से उन सभी राष्ट्रीय राज मार्गों जिन पर निष्पादन एजेंसियों की ओर से कार्य शुरू किया गया है. मौजूदा संरेखण और उचित रख-रखाव का भी आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्तर्गत प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही सड़क परियोजनाओं की भी समीक्षा की और भारत माला सड़क परियोजना के दूसरे चरण में राज्य से भी सड़क परियोजनाओं को सम्मिलित करने का आश्वासन दिया.

उद्घाटन के लिए हिमाचल आंएगे नितिन गडकरी

सीएम ने कहा कि इससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कैथलीघाट-ढली-शिमला-बाईपास का कार्य शीघ्र शुरू करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया. केंद्रीय मंत्री ने न केवल प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने बल्कि नई परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने और उद्घाटन करने के लिए शीघ्र हिमाचल आने के लिए सहमति जताई.

ये भी पढ़ें: जय श्री राम! हिमाचल के मंडी में मिली 1870 में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.