ETV Bharat / city

UAE में CM जयराम ने की मैराथन बैठकें, 25 जून को दुबई में करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री जयराम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर और उपाध्यक्ष हसन अल हशमी से हिमाचल में निवेश संबंधी सार्थक बैठक की. इस दौरान दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने ये भरोसा दिलाया है कि वो ग्लोबल मीट और निवेश संबंधी हर संभव मदद करेंगे.

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 5:41 PM IST

CM jairam thakur UAE tour

शिमला: ग्लोबल इनवेस्टर मीट-2019 के सफल आयोजन के लिए सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर रविवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. सीएम के साथ उद्योग मंत्री विक्रम सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर और उपाध्यक्ष हसन अल हशमी से हिमाचल में निवेश संबंधी सार्थक बैठक की. इस दौरान दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने ये भरोसा दिलाया है कि वो ग्लोबल इन्वेस्टर मीट और निवेश संबंधी हर संभव मदद करेंगे.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर के साथ सीएम जयराम.

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम की अध्यक्षता में संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. थानी अल जेउदी से मुलाकात कर उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निमंत्रण दिया. साथ ही हिमाचल में पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के साथ सीएम जयराम और उनका प्रतिनिधिमंडल.

वहीं, सीएम जयराम दुबई में 25 जून मंगलवार को रोड शो कर निवेशकों को नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाले इन्वेस्टर मीट में भाग लेने के लिए न्योता देंगे. इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना है.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर के साथ सीएम जयराम और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर.

दुबई में रोड शो करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर 26 जून को यूएई से वापस भारत लौटेंगे. 26 जून को सीएम पहले मुंबई पहुचेंगे. यहां भी 27 और 28 जून को सीएम जयराम ठाकुर रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

CM jairam thakur UAE tour
यूएई के पर्यावरण मंत्री डॉ. थानी अल जेउदी के साथ सीएम जयराम और प्रतिनिधिमंडल.

वहीं, 29 जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला पहुंचेंगे. बता दें कि जयराम सरकार की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला में इस साल सात और आठ नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए सीएम जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा कर चुके हैं.

शिमला: ग्लोबल इनवेस्टर मीट-2019 के सफल आयोजन के लिए सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. इसी सिलसिले में सीएम जयराम ठाकुर रविवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे. सीएम के साथ उद्योग मंत्री विक्रम सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम और उनके प्रतिनिधिमंडल ने दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर और उपाध्यक्ष हसन अल हशमी से हिमाचल में निवेश संबंधी सार्थक बैठक की. इस दौरान दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने ये भरोसा दिलाया है कि वो ग्लोबल इन्वेस्टर मीट और निवेश संबंधी हर संभव मदद करेंगे.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर के साथ सीएम जयराम.

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम की अध्यक्षता में संयुक्त अरब अमीरात के जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. थानी अल जेउदी से मुलाकात कर उन्हें ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए निमंत्रण दिया. साथ ही हिमाचल में पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के साथ सीएम जयराम और उनका प्रतिनिधिमंडल.

वहीं, सीएम जयराम दुबई में 25 जून मंगलवार को रोड शो कर निवेशकों को नवंबर महीने में धर्मशाला में होने वाले इन्वेस्टर मीट में भाग लेने के लिए न्योता देंगे. इस दौरे का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को बागवानी, पर्यटन, फार्मास्युटिकल्स, ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में एक आकर्षक निवेश गंतव्य के तौर पर प्रस्तुत करना है.

CM jairam thakur UAE tour
दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सैफ अल घुरैर के साथ सीएम जयराम और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर.

दुबई में रोड शो करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर 26 जून को यूएई से वापस भारत लौटेंगे. 26 जून को सीएम पहले मुंबई पहुचेंगे. यहां भी 27 और 28 जून को सीएम जयराम ठाकुर रोड शो कर कंपनियों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे.

CM jairam thakur UAE tour
यूएई के पर्यावरण मंत्री डॉ. थानी अल जेउदी के साथ सीएम जयराम और प्रतिनिधिमंडल.

वहीं, 29 जून को सीएम जयराम ठाकुर शिमला पहुंचेंगे. बता दें कि जयराम सरकार की पहली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट धर्मशाला में इस साल सात और आठ नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए सीएम जर्मनी और नीदरलैंड का दौरा कर चुके हैं.


मुख्यमंत्री ने दुबई के लूलू इंटरनेशनल ग्रुप को हिमाचल में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने लूलू इंटरनेशनल ग्रुप, दुबई यु.ए.ई. के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक युसुफ अली एम.ए. से रविवार सायं बैठक की। इस बैठक में पर्यटन और आतिथ्य सत्कार क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में गु्रप को शॉपिंग मॉल व हाईपरमार्केट क्षेत्रों में प्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में भी निवेश के लिए आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमण्डल ने सहयेग के विभिन्न क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की तथा हिमाचल में नवम्बर, 2019 में आयोजित की जाने वाली हिमाचल प्रदेश ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट 2019’ में लूलू ग्रुप को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने निवेश के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की व्यापक संभावनाएं उपलब्ध हैं। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में निवेश आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया है।

युसुफ अली ने इस बैठक में गु्रप के विभिन्न व्यवसायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मांग के अनुरूप ग्रुप फल प्रसंस्करण एवं खरीद और छोटे शॉपिंग मॉल के क्षेत्रों में संभावनाओं को तलाशेगा। उन्होंने कहा कि तुरंत एक टीम का गठन किया जाएगा जो आगामी 20 से 30 दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सहयोग के क्षेत्रों के बारे में पता लगाएगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि राज्य से फल एवं सब्जी सोर्सिंग के क्षेत्र में सहयोग के अवसर खोजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट और शहरी विकास क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य ने अनेक पग उठाए हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) मनोज कुमार ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए उपलब्ध अनुकूल वातावरण और लाभों पर प्रकाश डाला।

अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटक राम सुभग सिंह, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह और सीआईआई हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.