शिमला: पिछले साल नवंबर में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से हिमाचल सरकार को बहुत उम्मीदें हैं. सरकार के मुताबिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान 90 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साइन हुए थे. जिसकी पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शिमला में आयोजित की गई थी. सीएम जयराम ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. इससे युवाओं को भी फायदा होगा. जनता के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार ने लागू किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि सरकार के दो साल पूरे होने पर शिमला में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. आने वाले कुछ दिनों में ग्राउंड ब्रेकिंग की दूसरी सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसका समय अभी निर्धारण नहीं है. हमने छोटी-छोटी चीजों पर अधिकारियों से बात की है. जो भी समस्या है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.