ETV Bharat / city

दिल्ली में 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर हुआ मंथन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से बुधवार को शिमला लौट आए हैं. उन्होंने कहा 2022 में होने वाले चुनावों को लेकर मंथन किया गया. वहीं, उपचुनावों को लेकर भी बातचीत की गई. बैठक में हिमाचल के पूर्ण राजत्व के 50 साल पूरे होने पर होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन किया गया.

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:11 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से बुधवार को शिमला लौट आए हैं. शिमला पहुंचने पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी की 25 दिन पहले दिल्ली में एक बैठक तय की गई थी. जिसके सिलसिले में उनका यह दौरा था. इस बैठक में अभी होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यापक चर्चा हुई है.

इसके अलावा इस बैठक में हिमाचल के पूर्ण राजत्व के 50 साल पूरे होने पर होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर हिमाचल में स्वर्णिम रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हिमाचल के अब तक के सफर को दर्शाया जाएगा. यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.

राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है. परफार्मेंस के आधार पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की चर्चाओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार दिल्ली दौरे पर सीएम ने नड्डा एक-एक मंत्री के कार्यों के बारे में नड्डा को अवगत करवाया. ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और पाटी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी इस मौके पर मौजूद रहे. वहीं, नड्डा ने मुख्यमंत्री को संगठन की बैठक के लिए नई दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को हुई मुलाकात में नड्डा ने सीएम से पूछा कि संगठन ने सरकार को जो सुझाव दिए थे, उन पर क्या काम हुआ. मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए महेंद्र के अलावा महेश्वर सिंह और अन्य विकल्पों पर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से बुधवार को शिमला लौट आए हैं. शिमला पहुंचने पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी की 25 दिन पहले दिल्ली में एक बैठक तय की गई थी. जिसके सिलसिले में उनका यह दौरा था. इस बैठक में अभी होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यापक चर्चा हुई है.

इसके अलावा इस बैठक में हिमाचल के पूर्ण राजत्व के 50 साल पूरे होने पर होने वाले स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों को लेकर भी मंथन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर हिमाचल में स्वर्णिम रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हिमाचल के अब तक के सफर को दर्शाया जाएगा. यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी.

राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपति 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है. परफार्मेंस के आधार पर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की चर्चाओं के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक में इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार दिल्ली दौरे पर सीएम ने नड्डा एक-एक मंत्री के कार्यों के बारे में नड्डा को अवगत करवाया. ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और पाटी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी इस मौके पर मौजूद रहे. वहीं, नड्डा ने मुख्यमंत्री को संगठन की बैठक के लिए नई दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को हुई मुलाकात में नड्डा ने सीएम से पूछा कि संगठन ने सरकार को जो सुझाव दिए थे, उन पर क्या काम हुआ. मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए महेंद्र के अलावा महेश्वर सिंह और अन्य विकल्पों पर भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें :स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.