शिमला: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की आज 103वीं जयंती है. उनकी जयंती पर आज देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. शिमला में भी ऐतिहासिक रिज मैदान पर पद्मदेव कम्पलेश पर नगर निगम ने कार्यक्रम का आयोजन किया जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित नगर निगम के पार्षदों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है और उनके कार्यों को भुलाया नही जा सकता है. उन्होंने देश के लिए अपनी जान तक दे दी है. उनके बलिदान को भी बुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज उनकी जयंती है और उन्हें हर कोई याद कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जन्म तिथि है और देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है. हिमाचल में भी जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को प्रयागराज में हुआ था. वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में वह दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं. 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: अनुराग-जयराम में एक बार फिर दिखी तल्खी, CU के मुद्दे पर हुए सवाल-जवाब
ये भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण में कुछ तकनीकी बातें केंद्रीय मंत्री के ध्यान में नहीं: CM