शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने रिज पर स्थित हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार (First Chief Minister of Himachal Pradesh Dr. YS Parmar) की 115वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर शिमला में आयोजित एक समारोह में भाग लेते हुए भी डॉ. परमार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जयराम ठाकुर (CM jairam thakur) ने कहा कि डॉ. परमार का हिमाचल के लिए सराहनीय योगदान रहा है. उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. डॉ. परमार ने हिमाचल निर्माण के समय जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए में अपनी भूमिका निभाने की पूरी कोशिश करूंगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि डॉ. परमार हमेशा ही प्रदेशवासियों के लिए आदरणीय रहे हैं. हम सबको उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए.
बता दें कि हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार ही थे, जिन्होंने एलएलबी और पीएचडी होने के बावजूद धन-दौलत या उच्च पदों का लोभ नहीं किया, बल्कि सर्वस्व प्रदेशवासियों को पहाड़ी होने का गौरव दिलाने में न्योछावर कर दिया. समय के इस दौर में जब राजनेता करोड़ों-अरबों की संपत्ति के मालिक हैं, हिमाचल निर्माता ने जब संसार छोड़ा तो उनके खाते में महज 563 रुपए तीस पैसे थे. बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. वाईएस परमार का सारा जीवन ईमानदारी से गुजरा और उन्होंने अपने लिए कोई संपत्ति नहीं बनाई.
ये भी पढ़ें: जयंती विशेष: 'आज हम अपने अहद के खाके बनाकर छोड़ जाएंगे, देखना कल हमारे बाद इनमें कोई रंग भर ही देगा'
ये भी पढ़ें: अगर और बढ़ा कोरोना संक्रमण तो लगेगी बंदिशें, 10 अगस्त को कैबिनेट में रिव्यू : CM जयराम