ETV Bharat / city

बजट 2022: जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ का बजट, जल्द पहुंचेगा हर घर नल

सीएम जयराम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया (himachal budget 2022) है. 2022-23 के लिए सीएम ने 5 बड़ी पेयजल योजनाओं को जनता को समर्पित करने का भी ऐलान किया इन 5 योजनाओं से 1 लाख 25 हजार लोगों को फायदा (himachal water power department) होगा.

himachal water power department budget
जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ का बजट
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:01 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2022-23 के बजट में जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया (himachal budget 2022) है. नई जल परियोजनाओं से लेकर सिंचाई परियोजनाएं और मल निकासी योजनाओं का भी ऐलान किया गया (himachal water power department) है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी पानी के कुशल प्रबंधन की है ताकि सभी तक पेयजल और सिंचाई युक्त जल पहुंच सके.

जल्द पहुंचेगा हर घर नल- जल जीवन मिशन के तहत बीते जनवरी महीने तक 8,35,000 नल कनेक्शन दिए गए हैं जबकि पिछले 72 साल में करीब 7 लाख नल कनेक्शन दिए गए थे. 17,28,000 ग्रामीण परिवारों में से 15,89,000 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दे दिए गए ( himachal water power department budget) हैं. 2022 के अंत तक प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार तक नल कनेक्शन पहुंचेगा. हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसे इस योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए केंद्र से चौथी किस्त भी मिली है.

जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ का बजट.

नई पेयजल योजनाएं- 2022-23 के लिए सीएम ने 5 बड़ी पेयजल योजनाओं को जनता को समर्पित करने का भी ऐलान किया इन 5 योजनाओं से 1 लाख 25 हजार लोगों को फायदा होगा.

  • 65 करोड़ की लागत से एम्स बिलासपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए उठाऊ पेयजल योजना
  • 110 करोड़ की लागत तरखोला और अन्य गांवों के लिए पेयजल योजना
  • 121 करोड़ की लागत से सिराज और बालीचौकी क्षेत्र की 19 पंचायतों के लिए पेयजल संवर्धन योजना
  • 147 करोड़ की लागत से कमलाह व विभिन्न गांवों के लिए पेयजल योजना
  • 56 करोड़ की लागत से डल्हौजी के सलूणी आदि इलाकों में पेयजल संवर्धन योजना

इन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा- 2022-23 वित्त वर्ष के दौरान 4 उठाऊ पेयजल योजनाओं के लोकार्पण का भी ऐलान किया है.

  • 6.11 करोड़ की लागत से भुंतर में जरी-ब्राघा योजना, जिससे 256 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी
  • 9.97 करोड़ की लागत से कुल्लू की ग्राम पंचायत बंदरौल, बनोगी, बबेली, सेरी ग्राम समूह की 417 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी
  • 2.31 करोड़ की लागत से कुल्लू में सेरी योजना, जिससे 93 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी.
  • 2.88 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत सिकावरी के लिए 120 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी.

मल निकासी योजनाएं- वित्त वर्ष 2022-23 में 20.90 करोड़ की लागत से कालाअंब के लिए, 14.51 करोड़ से त्रिलोकपुर-खैरी के लिए, 13.88 करोड़ की लागत से परमाणु जोन-1 के लिए, 4.23 करोड़ ठियोग के लिए, 2.81 करोड़ कोटखाई के लिए, 2.45 करोड़ से मैहतपुर के लिए, 2.11 करोड़ की लागत से सुन्नी के लिए मल निकासी योजना जनता को समर्पित की जाएंगी.

सीएम जयराम ने इस पर शेर पेश करते हुए कहा कि...

पानी हूं, जल हूं, नीर हूं मैं, मुझे यूं न व्यर्थ बहाया करो

बन पड़े जितना तुमसे, मुझे उतना ही बचाया करो

ये भी पढ़ें: बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2022-23 के बजट में जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया (himachal budget 2022) है. नई जल परियोजनाओं से लेकर सिंचाई परियोजनाएं और मल निकासी योजनाओं का भी ऐलान किया गया (himachal water power department) है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग की जिम्मेदारी पानी के कुशल प्रबंधन की है ताकि सभी तक पेयजल और सिंचाई युक्त जल पहुंच सके.

जल्द पहुंचेगा हर घर नल- जल जीवन मिशन के तहत बीते जनवरी महीने तक 8,35,000 नल कनेक्शन दिए गए हैं जबकि पिछले 72 साल में करीब 7 लाख नल कनेक्शन दिए गए थे. 17,28,000 ग्रामीण परिवारों में से 15,89,000 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दे दिए गए ( himachal water power department budget) हैं. 2022 के अंत तक प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार तक नल कनेक्शन पहुंचेगा. हिमाचल देश का पहला राज्य है जिसे इस योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने के लिए केंद्र से चौथी किस्त भी मिली है.

जल शक्ति विभाग के लिए 2772 करोड़ का बजट.

नई पेयजल योजनाएं- 2022-23 के लिए सीएम ने 5 बड़ी पेयजल योजनाओं को जनता को समर्पित करने का भी ऐलान किया इन 5 योजनाओं से 1 लाख 25 हजार लोगों को फायदा होगा.

  • 65 करोड़ की लागत से एम्स बिलासपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए उठाऊ पेयजल योजना
  • 110 करोड़ की लागत तरखोला और अन्य गांवों के लिए पेयजल योजना
  • 121 करोड़ की लागत से सिराज और बालीचौकी क्षेत्र की 19 पंचायतों के लिए पेयजल संवर्धन योजना
  • 147 करोड़ की लागत से कमलाह व विभिन्न गांवों के लिए पेयजल योजना
  • 56 करोड़ की लागत से डल्हौजी के सलूणी आदि इलाकों में पेयजल संवर्धन योजना

इन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा- 2022-23 वित्त वर्ष के दौरान 4 उठाऊ पेयजल योजनाओं के लोकार्पण का भी ऐलान किया है.

  • 6.11 करोड़ की लागत से भुंतर में जरी-ब्राघा योजना, जिससे 256 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी
  • 9.97 करोड़ की लागत से कुल्लू की ग्राम पंचायत बंदरौल, बनोगी, बबेली, सेरी ग्राम समूह की 417 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी
  • 2.31 करोड़ की लागत से कुल्लू में सेरी योजना, जिससे 93 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी.
  • 2.88 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत सिकावरी के लिए 120 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी.

मल निकासी योजनाएं- वित्त वर्ष 2022-23 में 20.90 करोड़ की लागत से कालाअंब के लिए, 14.51 करोड़ से त्रिलोकपुर-खैरी के लिए, 13.88 करोड़ की लागत से परमाणु जोन-1 के लिए, 4.23 करोड़ ठियोग के लिए, 2.81 करोड़ कोटखाई के लिए, 2.45 करोड़ से मैहतपुर के लिए, 2.11 करोड़ की लागत से सुन्नी के लिए मल निकासी योजना जनता को समर्पित की जाएंगी.

सीएम जयराम ने इस पर शेर पेश करते हुए कहा कि...

पानी हूं, जल हूं, नीर हूं मैं, मुझे यूं न व्यर्थ बहाया करो

बन पड़े जितना तुमसे, मुझे उतना ही बचाया करो

ये भी पढ़ें: बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.