शिमला: हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (himachal police paper leak case) में कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे खुलासे के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने पुलिस भर्ती प्रकिया की लिखित परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही मामले की जांच एसआईटी से करवाने के आदेश भी दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (cm jairam on police recruitment case) ने कहा कि मामले की जांच के लिए आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. यह कमेटी जल्द ही जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. सीएएम जयराम ने लिखित परीक्षा एक माह के भीतर करवाने के भी आदेश दिए है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारी प्राथमिकता है कि जो भी भर्ती हो वह पारदर्शिता के साथ हो.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाना में आईपीसी की धारा-420 और 120-बी के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. सेंट्रल रेंज मंडी के पुलिस उप-महानिरीक्षक मधुसूदन की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर पूरे मामले की जांच की जाएगी. फर्स्ट आईआर वाहिनी के कमांडेंट विमुक्त रंजन, साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशाल चन्द शर्मा और क्राइम के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कालिया एसआईटी टीम के सदस्य हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है. प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा इस माह के अन्त में आयोजित की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
बता दें, 27 मार्च 2022 को 1334 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 74 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रदेशभर में 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. रिजल्ट 5 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.