शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे व स्लोगन लिखने के मामले में पुलिस की एसआईटी ने बेहतर काम किया है. इस सिलसिले में पंजाब से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है और दूसरा भी जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस के साइबर मुख्यालय पर हुए हमले और खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में बेशक अभी कोई संदर्भ नहीं जुड़ रहा, लेकिन यह कहा जा सकता है कि पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद अलगाववादियों के हौसले बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही के समय में जिस तरह से पंजाब में लगातार ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिनका संबंध अलगाववाद से है उससे ये साफ संकेत हैं कि सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसे तत्वों का हौसला बढ़ा है.
उल्लेखनीय है कि करनाल में हरियाणा पुलिस ने चार आतंकवादियों को विस्फोटकों के बाद पकड़ा था और फिर मोहाली में पुलिस के साइबर मुख्यालय पर आरपीजी अटैक हुआ था. इसके अलावा सिख फॉर जस्टिस संस्था भी निरंतर अलगाववादी बातें और हरकतें कर रही है. मुख्यमंत्री का संकेत इन सभी घटनाओं के संदर्भ में था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने बेहतरीन तरीके से जांच आगे बढाई है और जल्दी ही धर्मशाला मामले को सुलझा लिया जाएगा. दिल्ली दौरे से वापस शिमला लौटने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. अभी इस विषय में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सरकार दोषियों को हर हाल में ढूंढ निकालेगी.
वहीं, दिल्ली दौरे को लेकर एक सवाल में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा जल्द ही होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी तरफ से इच्छा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि 31 मई को सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल में किया जाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में सभी विषयों पर चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला लौटे हैं कल मुख्यमंत्री शिमला से सुंदरनगर जाएंगे वहां वो पंडित सुखराम के अंतिम दर्शनों के लिए जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री धर्मशाला दौरे पर जाएंगे. कल मुख्यमंत्री धर्मशाला में ही रात्रि विश्राम करेंगे.